वाराणसी : रविवार की सुबह यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर लखनऊ के लिए उड़े चॉपर से आकाश में एक पक्षी टकरा गया, जिसके उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। चापर की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित होने से जिला प्रशासन और शासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
जिला प्रशासन के एक आला अफसर के मुताबिक रविवार सुबह करीब पौने दस बजे वाराणसी के पुलिस लाइंस मैदान से एक चापर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर लखनऊ से उड़ा था, लेकिन चॉपर के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही योगी को लेकर उड़े चॉपर से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद चॉपर के पायलट ने संबंधित अधिकारियों से इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिए कहा और फिर उडान भरने के पांच मिनट के अंदर ही आनन फानन में चॉपर की पुलिस लाइंस मैदान में उसी स्थान पर लैंडिंग कराना पड़ी, जहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरी गयी थी।
ये भी पढ़ें : Mainpuri में Mahabharat के 4 हजार साल पुराने हथियारों का मिला जखीरा, क्या इन्हीं से लड़ा गया था महाभारत का युद्ध?
बताया गया है कि चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्किट हाउस में पहुंचाया गया और मुख्यमंत्री योगी को लखनऊ भेजने के लिए तत्काल लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर दूसरे हैलीकाप्टर का प्रबंध किया गया, जिसमें उन्हें बैठाकर राजधानी भेजा गया।