तिरप (अरुणाचल प्रदेश): केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा पिछले आठ सालों में नार्थ-ईस्ट के 8 हजार युवा, जिन्होने गुमराह होकर देश के विरुद्ध हथियार उठाकर उग्रवादी बन गये थे, वे हथियार डालकर मुख्य धारा में लौट आये हैं, जिससे पूर्वोत्तर की समस्याएं हल हुई हैं।
अरुणाचल के लोगों को राष्ट्रभक्त बताते हुए उन्होने कहा कि कहा कि जब अरुणाचल में आकर हिन्द शब्द सुनता हूं, तो बहुत गर्व होता है। वे यहां एक स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
यहां पढ़ें- Rahul Gandhi के बयान से लंदन में भारत की छवि धूमिल, कहा- ‘बीजेपी ने देश में केरोसीन छिड़क रखा है’
केन्द्रीय गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिर बनाना निश्चय ही बड़ा काम है, लेकिन मंदिर से बडा काम विद्यालय बनाना है, लेकिन इंसान बनाना इन सबसे बड़ा काम है। उन्होने रामकृष्ण मिशन आश्रम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मठ द्वारा लोगों को सुसंस्कृत और संस्कारवान बनाया जा रहा है। उन्होने अरुणाचल के लोग की राष्ट्रभक्ति की खुलाकर तारीफ की।
शाह दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश आये हुए हैं। उन्होने यहां नरोत्तम नगर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। वह यहां करोडों रुपये के 40 योजनाओं का उदघाटन करेगें।