ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरसेहतनामा

Corona Virus Update: भारत में कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर से तेजी, 24 घंटे में 16.6% बढ़े मरीज

नई दिल्ली: कोरोना केस में हल्की गिरावट के बाद फिर से तेजी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में 1800 से ज्यादा केस दर्ज किए गए है. मंगलवार को जहां 24 घंटे में कोरोना के 1,569 मामले थे वहीं अब आंकड़े बढ़कर 1829 हो गये है. महामारी से 33 लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है. बता दें कि नए कोविड केस कल के मुकाबले 16.6 फीसदी ज्यादा हैं.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अभी तक देश में कोरोना से कुल 524,293 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 15,647 है. पिछले 24 घंटों में 2,549 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. देश में कुल 42,587,259 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

7,800 new cases recorded, 153 more COVID deaths in SA in past 24hrs

यहां पढे़ं- Corona Update: देश में कोरोना से राहत के संकेत, जानिए आंकड़ो की ताजा अपडेट

कोरोना की वैक्सीन भी तेजी के साथ लगाई जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है. वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच मुंबई में कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर बीएमसी ने नए आदेश जारी कर दिए हैं. अब विदेश जाने वालों को 9 महीने की बजाय सिर्फ 90 दिन बाद ही बूस्टर डोज लगाया जा सकेगा. इस संबंध में दो दिन पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई थी.

Telangana: Two International Passengers Test Covid Positive; Genome  Sequencing Underway | Mint

पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में दिल्ली 393 केस मिले तो वहीं केरल में 324 मामले सामने आए. हरियाणा में 275 कोविड केस तो उत्तर प्रदेश में 129 और महाराष्ट्र 266 मामले सामने आए है. कुल नए केसों के 75.83 फीसदी इन पांच राज्यों से ही हैं. नए केसों में अकेले दिल्ली की भागीदारी 21.49 फीसदी है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button