अंदर की बातट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टरों में छिड़ सकती है गैंगवार

नई दिल्ली: 29 मई को पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एनसीआर, दिल्ली में पिछले कुछ समय से शांत पड़े हार्डकोर क्रिमिनल्स के फिर से सक्रिय होने की आशंका जतायी गयी है। इस आशंका को दिल्ली के नीरज बावनिया गुट द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने पर धमकी के बाद से और बल मिला है।

यदि सच में बावनिया गुट ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया तो एनसीआर, दिल्ली के गैंगस्टरों में गैंगवार छिड़ने और जेलों में गैंगस्टर दुश्मन गुटों के सदस्यों के बीच खूनी हमले किया जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली की क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल अलर्ट हो गयी है। वह तिहाड और दूसरी जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों और बाहर उनके खास गुर्गो की गतिविधियों पर नजर रख रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर्स पर नजर रखना आसान नहीं है। माना जा रहा है यदि उत्तरी भारत के गैंगस्टर्स में छिड़ सकती है गैंगवार छिड़ी तो फिर ये कुख्यात अपराधियों में वर्चस्व और बदला लेने की लड़ाई में तमाम लोगों की जान जा सकती है।

दरअसल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में जो तथ्य सामने आये हैं, वे काफी चौंकाने वाले हैं। पंजाब में 7 अगस्त, 2021 को अकाली नेता विक्की मिट्टूखेडा की हत्या का बदला लेने के लिए ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गयी है। मूसेवाला का विक्की की हत्या में कोई हाथ नहीं था, हां उसका तत्कालीन मैनेजर शगनप्रीत सिंह जरुर विक्की मिट्टूखेडा की हत्या का षड्यंत्रकारी था, जो विक्की की हत्या कराने के दो दिन बाद ही आस्ट्रेलिया भाग गया था। अपने इसी मैनेजर शगनप्रीत सिंह की करतूत से कारण ही मूसेवाला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बावनिया के फोटो लगी वाली फेसबुक पोस्ट से दो दिन के अंदर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी को पुलिस गंभीरता से ले रही है।

ये भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक और गैंगस्टर गिरफ्तार, जानिए कौन है वो शख्स?

पुलिस की जानकारी में आया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए कई गैंगस्टर्स गुट का सहयोग लिया गया है, जैसे का शूटर किसी और गैंग के थे, हत्या के लिए प्रयोग की गयीं गाडियों को अमृतसर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ मिंटू के लोगों ने उपलब्ध करायी थी, जबकि शूटर्स को आधुनिक हथियारों को किसी और गैंगस्टर गुट ने दिया थे। गैंगस्टर सराज सिंह मिंटू, जग्गू भगवानपुरिया गैंग का खतरनाक गुर्गा है।

उसने वर्ष 2017 में एक हिन्दू संगठन के नेता विकास शर्मा की हत्या की थी। पंजाब पुलिस ने सराज सिंह मिंटू को मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है तो यदि बावनिया गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या बदला लिया तो फिर गैंगस्टर गुटों में गैंगवार होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। गैंगस्टर्स के एक गुट में लारेंस विश्ननोई, संपत नेहरा, जितेन्द्र गोगी, हासिम बाबा, संदीप उर्फ काला जेठरी आदि गैंगस्टर हैं, तो विरोधी गैंगस्टर गुट में नीरज बावनिया, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, सुनील राठी, प्रवेश मान, नवीन बाली, देवेन्द्र बंवीवाहा, कौशल गैंग शामिल हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button