ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़ी बस में घुसी, 8 यात्रियों की मौत

बाराबंकीः लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सड़क हादसें में 8 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये, जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मामूली रुप से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में कराया गया भर्ती जबकि गंभीर घायलों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। दुर्घटना की सूचना पर एएसपी मनोज कुमार पाण्डेय पुलिस बल और रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों के लिए राहत व बचाव कार्य शुरु करवाया।

ये भी पढ़ें- आदिवासी समाज, गरीबी में जन्म के बावजूद मेरा राष्ट्रपति बनाया जाना भारतीय लोकतंत्र की शक्ति से ही संभव हुआः द्रौपदी मुर्मू

एएसपी का कहना है कि हादसा सोमवार सुबह करीब चार हुआ जब लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यूपी डाक की कैंटीन पर बिहार से दिल्ली जाने वाली बस को सड़क किनारे खड़ी करवाकर बस यात्री खुले में चाय नाश्ता कर रहे थे, तभी पीछे से आयी दूसरी वोल्वो बस का चालक तेज गति होने के कारण बस को रोक नहीं सका और बस की चपेट में आकर 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, और 20 से ज्यादा घायल हो गये। एएसपी मनोज कुमार पाण्डेय मृतकों की पहचान के प्रयास कराये जा रहे हैं।



news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button