मेरठ (मन्नवर चौहान): यहां मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मेडिकल प्रशासन ने मोनिका के परिजनों को सूचना दे दी है, जबिक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेडिकल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद की रहने वाली है मोनिका दुबे मेडिकल कॉलेज से डिप्लोमा कर रही थी और वह रेडियोलॉजी विभाग की डॉक्टर थी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का यूपी विधानसभा में नामो-निशां मिटा, सपा से छिन सकता है प्रतिपक्ष नेता का पद !
मोनिका दो दिन पहले ही अपने घर इलाहाबाद से यहां पहुंची थी, तब से वह कुछ गुमशुम थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद ने होने से आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है किसी पारिवारिक परेशानी के चलते मोनिका ने यह घातक कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।