नई दिल्ली: जेल का गेम शो लॉक अप के ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद मुनव्वर लगातार चर्चा में बने हुए है. मुनव्वर के शो को जीतने के बाद जब वो अपने घर डोंगरी पहुंचे तो वहां उनका स्वागत बहुत ही धूमधाम से किया गया. उनके घर वालों के साथ वहां के लोग मुनव्वर को देख कर बहुत खुश हुए और उनकी सराहना भी की.
शो में जहां अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर के बीच की नजदीकी देखने को मिली. वहीं शो जीतते ही मुनव्वर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो किसी लड़की के बहुत ही करीब दिखाई दे रहे है. ऐसे में कुछ लोग उन्हें ही बोल रहे की मुनव्वर ने अंजलि को धोखा दिया है. तो कुछ लोग फोटो में मुनव्वर के साथ खड़ी लड़की के बारे में जानना चाह रहे है.
और पढे़- Prithviraj Trailer Release: अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय का दिखा अनोखा अंदाज
मुनव्वर की मिस्ट्री गर्ल को शो जीतने के बाद हुई पार्टी में स्पॉट किया गया था. पार्टी के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जहां दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं. इस लड़की को मुनव्वर के साथ देखकर मीडिया वालों ने सवाल भी पूछा लेकिन मुनव्वर ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. लॉक अप विजेता मुनव्वर ने खुद अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लड़की के साथ फोटो भी शेयर की है. और दोनों की साथ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
फोटो में मुनव्वर के साथ खड़ी लड़की का नाम नाजिला सीताशी बताया जा रहा है. नाजिला सीताशी की उम्र 20 साल बताय जा रहा है. वह ओमान के मस्कट की रहने वाली हैं. कुछ साल पहले नाजिला पुणे शिफ्ट हो गई थीं. नाजिला को फेम टिकटॉक और इंस्टाग्राम से मिला था. नाजिला सीताशी एक मॉडल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर भी हैं. मुनव्वर ने नाजिला का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था, लेकिन उनकी जीत की खुशी में पार्टी में शामिल होने वालों लोगों ने फोटोज शेयर कर दी थी. लोग उनकी इस पोस्ट से हैरान है. फैंस ने तो अंजलि और मुनव्वर को तो हैशटैग मुजंलि भी दे दिया था. लेकिन अब फैंस को लग रहा कि मुनव्वर ने ये गेम के लिया किया था.