मंगलरु: कर्नाटक के मंगलरु में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण की पुर्नरावृत्ति होती नजर आ रही है। यहां यह मस्जिद की पुर्नद्धार के लिए खुदाई में मिले मंदिर के अवशेष मिलने पर हिन्दुओं ने वहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा किया है। इस कारण कर्नाटक में मस्जिद के स्थान पर मंदिर होने का विवाद ने जन्म ले लिया है।
इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के बाहर पूजा-अर्चना की, जिससे मुस्लिमों ने आपत्ति जतायी है। प्रशासन ने इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, साथ ही मस्जिद में खुदाई का काम रोक दिया गया है।
यहां पढ़ें- पंजाब का भ्रष्ट स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला मंत्रिमंडल से बर्खास्त, एसीबी ने किया गिरफ्तार
विश्व हिन्दू परिषद नेता संदीप सरीपल्ला का कहना है कि मस्जिद की पुर्नद्धार के लिए खुदाई में मंदिर के अवशेष मिलने से यह साफ हो गया है कि इस मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया। इसलिए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं इसे शिवलिंग का स्थान मानकर पूजा कर रहे हैं तो ये उनका हक है।
विहिप नेता का कहना है सरकार को चाहिए कि वह इस हिन्दू धर्मस्थल को अबिलंव हिन्दुओं को दे दे। उधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलरु प्रशासन ने मस्जिद परिसर के पांच सौ मीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। यह मामला अदालत में पहुंचने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जा सकेगी।