न्यूज़बड़ी खबर

गाजियाबाद के वेब सिटी में दो युवकों की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: गौतम बुद्धनगर जनपद के थाना बादलपुर क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों की गाजियाबाद में की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों और हत्या के कारणों को अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि हत्यारों ने दोनों को बहाने से यहां बुलाकर मौत के घाट उतारा है। यह मामला रंजिश का हो सकता है।  फिलहाल गाजियाबाद पुलिस जांच में जुटी है और जांच के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में कुछ कहने की स्थिति में होगी।

गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र स्थित वेब सिटी में रह रहे लोग बुधवार देर रात खाली पड़े प्लाटों की ओर से कई राऊंड़ गोली चलने की आवाज सुनकर सहम गये। इसी बीच क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस भी फायरिंग की आवाज सुनकर उधर पहुंची तो वहां दो लोगों को गोली लगी अवस्था में पड़े पाया।

फोन से हुई मृतकों की शिनाख्त

पुलिस ने जब उन्हें गौर से देखा तो दोनों मर चुके थे। उनकी तलाशी में दोनो के फोन मिले और फोन में मिले नम्बरों पर बात की गयी तो रात में ही कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मृतकों में एक की पहचान गौतम बुद्धनगर जनपद के थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव गिरधर निवासी हरेन्द्र चंदेल (26) और जीते पुत्र मदन चौहान निवासी मच्छा डेयरी के रूप में की।

यह भी पढ़ें: अखिलेश पर भड़के शिवपाल, कहा- सपा में हूं, अखिलेश को पार्टी से निकालने का हक़

गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मृतक युवाओं के परिजनों के किसी से भी रंजिश होने की बात से इंकार किया है। पुलिस को घटना स्थल से कोई हथियार और वाहन आदि कुछ बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल हत्यारों को कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस मृतकों को फोन कॉल डिटेल के आधार पर कातिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।  

admin

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button