Heavy Rain in Himachal Pradesh: 1046 घर तबाह, 105 लोगों की गई जान, 35 अब भी लापता… हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हालात खराब हैं। राज्य में 786 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पिछले 25 दिनों में राज्य में बारिश के कारण हुए हादसों में 105 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 35 लोग लापता हैं। वहीं, बारिश के कारण हुए हादसों में 186 लोग घायल हुए हैं।
Heavy Rain in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश पर मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश से राज्य का बुरा हाल है। मंगलवार को भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी रही। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 22 जगहों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें पानी में बह गई हैं। मंगलवार शाम तक 199 सड़कें बंद रहीं। 68 बिजली ट्रांसफार्मरों ने काम करना बंद कर दिया है।
इतना ही नहीं, 171 पेयजल योजनाएँ भी ठप हो गई हैं। सबसे ज़्यादा नुकसान मंडी ज़िले में हुआ है। मंडी में 141 सड़कें बंद हैं। 61 ट्रांसफार्मर और 142 पेयजल योजनाएँ प्रभावित हुई हैं। कांगड़ा में 18 और सिरमौर में 11 पेयजल योजनाएं काम नहीं कर रही हैं। शिमला, सोलन, ऊना और चंबा जैसे अन्य ज़िलों में भी कुछ हद तक नुकसान हुआ है।
पढ़े : 245 सड़कें बंद, 85 मौतें और 740 करोड़ रुपये का नुकसान… हिमाचल में बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही
राज्य को 786 करोड़ रुपये की संपत्ति का हुआ नुकसान
आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, मानसूनी बारिश से राज्य में अब तक 786 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पिछले 25 दिनों में राज्य में वर्षाजनित हादसों में 105 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 35 लोग लापता हैं। वहीं, बारिश के कारण हुए हादसों में 186 लोग घायल हुए हैं। सबसे ज़्यादा मौतें मंडी में हुई हैं। यहां 21 लोगों की जान जा चुकी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अब तक 1046 घर हुआ आंशिक या पूरी तरह से ध्वस्त
कांगड़ा में 17, कुल्लू में 11, चंबा में 9, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में 8-8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1046 घर आंशिक या पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके हैं। 188 दुकानें और 798 गौशालाएं पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। इसमें अकेले मंडी ज़िले में प्रभावित घरों की संख्या 856, दुकानों की संख्या 188 और गौशालाओं की संख्या 644 है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारी बारिश के कारण कृषि और पशुपालन विभागों को भी काफी नुकसान हुआ है। अब तक 21,500 मुर्गी और 954 अन्य जानवरों की मौत हो चुकी है। सरकार के अनुसार, जल शक्ति विभाग को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग की 414 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रभावित हुई है। राज्य में अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV