कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार की सुबह एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से 16 यात्रियों की मौत हो गयी और करीब चालीस यात्री घायल हो गये। घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी गयी है। इस सड़क हादसे में मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय बस में 45 से अधिक यात्री होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है।
सड़क हादसे के बारे में बताया गया है कि निजी बस कुल्लू के सेंज घाटी के शेंशर से सेंज जा रही थी, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे। जब बस जंगला नामक स्थान के पास से गुजर रही थी तो एक तीब्र मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गयी और चालक बस नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का बहुमत परीक्षणः उद्धव गुट के 16 शिवसेना विधायकों की बढ़ी मुश्किलें
इस हादसे में कुल्लू प्रशासन ने फिलहाल 16 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या में बढ भी सकती है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।