Sliderउत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Dehradun Road Accident: भीषड़ सड़क हादसे में ट्रक-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

राजधानी देहरादून में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और इनोवा कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में तीन युवक और तीन युवतियां बताई जा रही हैं, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। ये सभी लोग छात्र बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ दिल्ली तो कुछ हिमाचल के देहरादून से थे।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि छह लोगों के शवों को दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया। इनमें से पांच शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि एक अन्य शव को महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी मृतक युवा छात्र थे। हादसे में मारे गए छात्रों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी।

मृतकों की पहचान गुनीत, पुत्री तेज प्रकाश सिंह (19), निवासी 10ए साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून, कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा (23), निवासी 359/1, लेन नंबर 11, राजेंद्र के रूप में हुई है। नगर, देहरादून (मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश), नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल (23), निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल (24), निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल (20), निवासी 55/1, 20 कावली रोड, देहरादून और ऋषभ जैन पुत्र तरूण जैन (24), निवासी राजपुर रोड, जबकि सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल (25), निवासी राजपुर रोड, आशियाना शोरूम के सामने, मधुबन।

Also Read | प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसद अनिल बनौली के आवास पर मनाया इगास उत्सव

पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हादसे की असल वजह का पता चल सके। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button