ट्रेंडिंग

30 हजार सैलरी वाली इंजीनियर के 7 लाख की प्रॉपटी, ऐसे पड़ा छापा

MP News: मध्य प्रदेश में महज 30 हजार रुपये कमाने वाली एक सब-इंजीनियर करोड़ों की अचूक संपत्ति का मालिक निकली. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोकायुक्त ने गुरुवार की सुबह सब-इंजीनियर हेमा मीणा घर पर छापेमारी की.एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (MP Police Housing Corporation) में अनुबंध पर काम करने वाली हेमा मीणा के भोपाल में ठिकानों पर भी लोकायुक्त ने छापेमारी की. छापेमारी में इस इंजीनियर के घर से 7 करोड़ की प्रॉपर्टी का भी खुलासा हुआ है.


मिली करोड़ों की आसामी
चौकाने वाली बात यह है कि, सब-इंजीनियर हेमा मीणा को महज 30 हजार महीना वेतन मिलता बावजूद उसके उनके पास करोड़ों की आसामी निकली है. हेमा मीणा ने पिता के नाम पर बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट जमीन खरीदी हुई है. करीब और 1 करोड़ रुपये का मकान बनाया है. इसके अलावा रायसेन और विदिशा में भी हेमा मीणा ने करोड़ों की जमीन खरीदी है. अब तक करीब 5 से 7 करोड़ की संपत्ति सामने आई. हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापामारी में सुबह के करीब 6 बजे से चलू है, जिसमें उनके यहां से आय से करीब 230 गुना संपत्ति का खुलासा हुआ.हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद जांच शुरू हुई और उन पर मामला दर्ज हुआ था.

Read Also : Latest News In Hindi – News Watch India!


2020 में शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
लोकायुक्त के डीएसपी संजय शुक्ला की माने तो, हेमा मीणा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद स्पेशल पुलिस स्थापना भोपाल संभाग यानि लोकायुक्त ने पड़ताल शुरू की तो उसमें ये पूरा मामला सामने आ गया.बताया जा रहा है कि, हेमा ने 20 हजार वर्ग फीट की जमीन अपने पिता के नाम पर बिलखिरिया में खरीदी है. इसके बाद उन्होंने उसमें घर बनाने के लिये 1 करोड़ रुपये खर्च भी किए. इसके अलावा भी हेमा मीणा ने विदिशा, रायसेन और भोपाल में अलग-अलग जगहों पर जमीन की खरीद फरोक्त की. जांच में यह भी पता चला है कि उन्होंने खेती से रिलेटिड ट्रैक्टर, धान बुवाई मशीन, हार्वेस्टर और कई एग्रीकल्टर सामान खरीदे. ऐसे साफ है कि, जिसकी पगार महज तीस हजार रुपये हो वो भला इतनी संपत्ति कैसे खरीद सकती है.क्योंकि उन्होंने जो भी संपत्तियां ली हैं, वह उनकी कमाई से 230 गुना ज्यादा है.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button