Bhakra Canal Dispute: पंजाब सरकार ने BBMB चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पर की कानूनी कार्रवाई की मांग
पंजाब और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद एक बार फिर उभर कर सामने आया है। इस बार मामला और गंभीर हो गया है, क्योंकि पंजाब सरकार ने BBMB चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पर कोर्ट को गुमराह करने और न्यायिक आदेशों की अवहेलना के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Bhakra Canal Dispute: पंजाब और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद एक बार फिर उभर कर सामने आया है। इस बार मामला और गंभीर हो गया है, क्योंकि पंजाब सरकार ने BBMB चेयरमैन मनोज त्रिपाठी पर कोर्ट को गुमराह करने और न्यायिक आदेशों की अवहेलना के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा को जबरन पानी छोड़ने का आरोप
पंजाब सरकार ने मनोज त्रिपाठी पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने हरियाणा को जबरन 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने की कोशिश की, जबकि इसके लिए कोई वैध अनुमति नहीं थी। यह मुद्दा पहले ही राजनीतिक और क्षेत्रीय विवादों को हवा देता रहा है और अब इसे लेकर कानूनी मोर्चा भी खुल गया है।
अदालत में विरोधाभासी बयान
8 मई 2025 को अदालत की कार्यवाही के दौरान मनोज त्रिपाठी ने स्वीकार किया कि उन्हें केवल स्थानीय नागरिकों ने घेरा था और वह पंजाब पुलिस की सहायता से सुरक्षित बाहर निकले। लेकिन अगले ही दिन, 9 मई को उन्होंने अपना बयान बदलते हुए दावा किया कि उन्हें अवैध हिरासत में लिया गया था। इस विरोधाभास को पंजाब सरकार ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश बताया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कानूनी कार्रवाई की मांग
पंजाब सरकार ने भारतीय न्याय संहिता (BNSS) 2023 की धारा 379 के तहत धारा 215 में अपराध की जांच की मांग की है, जिसमें किसी न्यायालय में झूठा शपथपत्र देने पर सजा का प्रावधान है। साथ ही चेयरमैन त्रिपाठी और जल विनियमन निदेशक संजीव कुमार के खिलाफ 6 मई 2025 के हाईकोर्ट आदेश की जानबूझकर अवहेलना के लिए अवमानना की कार्यवाही की मांग भी की गई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV