Social Mediaट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहरहरियाणा

Jyoti Malhotra Detective: पाकिस्तानी एजेंट निकली फेमस ट्रैवल व्लॉगर! ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी का गंभीर आरोप

हरियाणा की मशहूर ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को देने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली ज्योति को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है और अब यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

Jyoti Malhotra Detective: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर और ट्रेवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स के साथ पहचान बना चुकी ज्योति पर देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने का आरोप है। ये गिरफ्तारी देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट साबित हुई है।

ज्योति के अलावा पांच अन्य भारतीय नागरिकों को भी इस नेटवर्क का हिस्सा होने के आरोप में पकड़ा गया है। इनमें पंजाब की गज़ाला, हरियाणा के देविंदर सिंह ढिल्लो, अरमान, यामीन मोहम्मद शामिल हैं। ज्योति और गज़ाला दोनों ही पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में थीं, जो आईएसआई के लिए काम करता था।

HBSE 10th Class Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, लड़कियों का दबदबा

सोशल मीडिया स्टार निकली देशद्रोही

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ है, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उसके 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। 2023 में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान ज्योति ने कटासराज मंदिर समेत कई जगहों का दौरा किया था। इस यात्रा का वीजा दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन से मिला था।

पाकिस्तान में हुई मुलाकात और जाल में फंसने की शुरुआत

पाकिस्तान दौरे पर ज्योति की मुलाकात पाक हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दानिश के जरिए ज्योति की पहचान आईएसआई एजेंट्स अली अहसान और राणा शहबाज से कराई गई। शहबाज का नाम उसने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ सेव कर रखा था। ज्योति इन एजेंट्स के संपर्क में WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे एनक्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए रहती थी। वह पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश कर रही थी और साथ ही संवेदनशील जानकारी भी साझा कर रही थी।

CM Yogi Latest News: शिक्षक तबादलों में धांधली, 26 BSA पर गिरी गाज, होगी सख्त…

विदेश यात्रा और फंडिंग

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने न सिर्फ उसकी यात्रा का इंतजाम किया, बल्कि उसे इंडोनेशिया के बाली तक भी भेजा गया। भारतीय एजेंसियों के मुताबिक ज्योति पर ‘Official Secrets Act, 1923’ की धाराओं 3, 4 और 5 के साथ BNS की धारा 152 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

गज़ाला और दानिश की प्रेम कहानी बनी देश के लिए खतरा

मलेरकोटला, पंजाब की 32 वर्षीय विधवा गज़ाला को भी गिरफ्तार किया गया है। वह भी दानिश के संपर्क में थी। 27 फरवरी 2025 को जब वह वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई, वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे गज़ाला दानिश के प्रेम में पड़ गई, जिसने शादी का झांसा दिया। फिर चैटिंग के लिए उसे टेलीग्राम पर ले जाया गया। दानिश ने गज़ाला को 30,000 रुपये फोन-पे से भेजे और अप्रैल में फिर से वीजा दिलवाया। वीजा प्रक्रिया में गज़ाला की भूमिका संदिग्ध बताई गई है।

Vyapam Case 2025: 13 साल बाद व्यापमं घोटाले पर न्याय की मुहर, 11 दोषियों को…

अन्य गिरफ्तारियां और खुलासा

देविंदर सिंह ढिल्लो (कैथल, हरियाणा): पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया, और पटियाला छावनी के वीडियो भेजे।अरमान (नूंह, हरियाणा): भारतीय सिम कार्ड्स उपलब्ध कराए और डिफेंस एक्सपो की साइट तक गया।यामीन मोहम्मद: हवाला के जरिए फंड ट्रांसफर में शामिल रहा।

जांच में सामने आ रहे हैं और भी बड़े खुलासे

भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को 13 मई 2025 को “अवांछित व्यक्ति” घोषित कर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इस मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंप दी गई है। ज्योति मल्होत्रा और बाकी गिरफ्तारियों ने यह साबित कर दिया है कि ISI पैसे और हनी ट्रैप के जरिए भारतीय नागरिकों को फांसने के अपने पुराने खेल को अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स तक फैला चुका है। जांच के दौरान इस नेटवर्क के और भी तार खुलने की संभावना है।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Entertainment Desk News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button