अनुष्का सेन के कान्स डेब्यू , खूबसूरत गाउन बिखेरा जलवा, देखे तस्वीरें
अनुष्का सेन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर पहली बार शिरकत की और इतिहास रच दिया।
महज 22 साल की उम्र में अनुष्का ने इंटरनेशनल फैशन मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया।
स्ट्रैपलेस पर्पल मरमेड गाउन, बड़ा बो और लंबा ट्रेल उनके लुक को बेहद रॉयल बना रहा था।
हल्का मेकअप, सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने लुक को संतुलित रखा।
एक्सपर्ट्स ने अनुष्का के ड्रेस सिलेक्शन और प्रेजेंस को इंटरनेशनल लेवल पर फिट बताया।
फैन्स ने उन्हें “यंग इंडियन क्वीन” और “स्टाइल आइकन” जैसे टाइटल्स से नवाजा।
अनुष्का ने भारतीय युवाओं को ग्लोबल फैशन वर्ल्ड में पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाया।