Delhi-NCR Weather: दिल्ली-यूपी समेत देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश से सड़कें जाम, बिजली गुल, पेड़-खंभे गिरे, कई मौतें भी
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है।
Delhi-NCR Weather: दिनभर गर्मी और उमस के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और ट्रैफिक जाम हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुईं, वहीं मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है। बुधवार शाम को 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और बारिश के साथ ओले भी गिरे। इसके चलते कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग्स गिर गए। वहीं, खराब मौसम के चलते मेट्रो रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कई जगहों पर देर रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
#WATCH | Delhi | A tree fell, affecting two vehicles, near the Hazarat Nizamuddin Police Station as the national capital witnessed heavy rainfall accompanied by wind. pic.twitter.com/jlagecqtAT
— ANI (@ANI) May 21, 2025
पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत बनी आफत, आंधी, ओलावृष्टि और बारिश ने मचाया कहर
फ्लाइट संचालन पर असर
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी के कारण हमारी फ्लाइट टाइमिंग प्रभावित हुई है।
#6ETravelAdvisory: Heavy rain and thunderstorm in #Delhi, #Chandigarh and #Kolkata is impacting flights. We understand weather delays are never easy, we sincerely appreciate your patience. Do check your flight status before heading to the airport https://t.co/IEBbuCsa3e pic.twitter.com/MSO8qLlIEw
— IndiGo (@IndiGo6E) May 21, 2025
एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ आंधी) के कारण दिल्ली आने-जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 21, 2025
Rain and thunderstorms may disrupt flights to/from Delhi this evening.
Please check your flight status here https://t.co/5vemTROi62 before heading to the airport and allow extra time for your journey.
स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि, दिल्ली (DEL), कोलकाता (CCU) और मुंबई (BOM) में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ आंधी) के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त, भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर यातायात की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। हवाई अड्डे की यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे लाइव ट्रैफ़िक पर नज़र रखें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएँ।
#WeatherUpdate: Due to bad weather (thunderstorm with heavy rain) in Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Additionally, traffic movement to the airport might be affected due to heavy rains. Passengers travelling to the airport are…
— SpiceJet (@flyspicejet) May 21, 2025
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि पालम में 74 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटा और पीतमपुरा में 65 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच तीन घंटों में 12.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद में तीन और दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में दो-दो लोगों की मौत हो गई। अकेले उत्तर प्रदेश में 12 लोगों की जान चली गई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली से 8 उड़ानें विलंबित
भारी बारिश और तूफान के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर जाने वाली आठ उड़ानें देरी से उड़ीं। इस बीच, तेल अवीव जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। कई उड़ानों को दूसरी जगहों पर डायवर्ट किया गया।
आंधी और बारिश के कारण दिल्ली में येलो, रेड और पिंक लाइन पर मेट्रो का संचालन ठप हो गया। इसके कारण यात्री घंटों फंसे रहे। वहीं एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन भी बाधित रहा। इस लाइन पर ग्रेटर नोएडा डिपो जाने वाली मेट्रो परी चौक तक गई।
दिल्ली में 25 जगहों पर गिरे पेड़
दिल्ली में 25 से ज़्यादा जगहों पर पेड़ गिरे. पेड़ गिरने से पंत मार्ग, महादेव रोड, तुगलक रोड और विनय मार्ग जैसी प्रमुख सड़कें जाम हो गईं। आईटीओ के पास अक्षरधाम फ्लाईओवर, सिकंदरा रोड और तिलक ब्रिज के नीचे भारी जलभराव हो गया। आंधी की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटियों में शीशे टूट गए। ग्रेटर नोएडा की गैलेक्सी वेगा सोसायटी में रॉड गिरने से 4-5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
#WATCH | Uttar Pradesh | A pole fell in front of Sector-145 metro station on Noida-Greater Noida Expressway after heavy rainfall accompanied by wind was witnessed in the area.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
(Source: Noida Police) pic.twitter.com/r5iplNVVjX
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट
बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया। यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हुई। इसके अलावा ओले भी गिरे। प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है जबकि कुछ हिस्सों में लू चल रही है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) और धूल भरी आंधी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली, यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।
#WATCH | Etah, Uttar Pradesh | A tree and a pole fell, affecting a vehicle as Etah city witnessed heavy rainfall accompanied by wind. pic.twitter.com/iTwYEtnejx
— ANI (@ANI) May 21, 2025
मानसून देगा दस्तक
आपको बता दें कि अगले चार से पांच दिनों में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है। हालांकि, मानसून के आने से पहले ही कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक पश्चिमी घाट के कुछ इलाकों में तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार, पालघर जिले के नाला सोपारा में भारी बारिश के कारण एक घर की बालकनी गिरने से दो लोगों को बचा लिया गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV