गोविंदा की नहीं, इस साउथ सुपरस्टार की दीवानी हैं सुनीता आहूजा, बोलीं- मिलना है एक बार
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी
सुनीता आहूजा
ने हाल ही में साउथ के सुपरस्टार
अल्लू अर्जुन
को लेकर अपनी दीवानगी जाहिर की है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' दोनों फिल्में देखी हैं और अब वह अल्लू अर्जुन की फैन बन चुकी हैं।
सुनीता ने कहा, "
बाप रे बाप… जब भी हैदराबाद जाऊंगी, अल्लू अर्जुन से जरूर मिलूंगी।
"
सुनीता ने यह भी साफ किया कि वह केवल अल्लू अर्जुन की फिटनेस या लुक्स की वजह से नहीं, बल्कि उनके अभिनय की वजह से उनकी फैन बनी हैं।
अब सुनीता का मन है कि वह एक बार अल्लू अर्जुन से जरूर मिलें।