बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने एक्टिंग जगत में अपनी खास जगह बना ली है.

ऐसे में उनके फैंस अक्सर ईशान के लेटेस्ट लुक्स को देखना पसंद करते हैं. 

इस बीच ईशान के सुर्खियों में आने की वजह भी उनका लेटेस्ट लुक ही है.

ईशान ने एयरपोर्ट लुक को दमदार बनाने के लिए वाइट टी शर्ट के ऊपर जैकेट पहनी है। 

उनकी जैकेट का लाइट ब्लू कलर है, जिसपर पिंक, वाइट और येलो रंग के चेक वाले पैटर्न बने दिखे। 

वहीं, स्लीव्स को एक्टर ने फोल्ड किया हुआ है। ऐसी सुपर स्टाइलिश जैकेट हर लुक को दमदार बना देेती है।

जैकेट के साथ दमदार लुक लेने के लिए ईशान लाइट ग्रीन शेड वाली जींस पहनी है। 

वाइट शूज पहन कंप्लीट बनाया लुक

ईशान का ओवरऑल लुक दमदार और परफेक्ट बनता नजर आया।