सोनम बाजवा ने जैकेट उतारकर दिए कातिलाना पोज, फैंस बोले- ‘ऐब्स ने तो दिल चुरा लिया’
सोनम बाजवा अपने ग्लैमर और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिन्हें देख फैंस दीवाने हो गए।
ग्रे ब्रालेट और मरमेड स्कर्ट में सोनम बेहद हसीन नजर आ रही थी। उ
उन्होंने इसके साथ एक जैकेट भी कैरी किया था, लेकिन कैमरे के सामने जैकेट उतारते ही उनका कातिलाना अंदाज हर किसी का दिल जीत गया।
खुले बाल, न्यूड मेकअप और परफेक्ट पोज के साथ सोनम ने फ्रंट और बैक दोनों एंगल से फोटोज क्लिक कराई।
उनके टोन्ड ऐब्स और फिट फिगर पर फैंस की नजरें टिकी रह गई।