Bikram Majithia: बिक्रम मजीठिया की आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच तेज, विजिलेंस ने मशोबरा और बद्दी में की पूछताछ
आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर शिकंजा कसता जा रहा है। विजिलेंस टीम उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास मशोबरा और बद्दी क्षेत्रों में जांच के लिए लेकर गई। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह और पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बयान बने, जिनसे महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं।
Bikram Majithia: आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर शिकंजा कसता जा रहा है। विजिलेंस टीम उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास मशोबरा और बद्दी क्षेत्रों में जांच के लिए लेकर गई। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह और पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बयान बने, जिनसे महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं।
बिट्टू औलख और जगजीत सिंह चाहल ने दर्ज करवाए बयान
सोमवार को मोहाली स्थित विजिलेंस मुख्यालय में बिट्टू औलख और जगजीत सिंह चाहल ने अपने बयान दर्ज करवाए। दोनों पर मजीठिया के करीबी होने और नशा तस्करी से जुड़ाव के आरोप लगे हैं। बयान दर्ज करवाने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने सीबीआई जांच की पुरानी मांग दोहराते हुए कहा, “अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो हमें फांसी पर लटका दो।”
अर्जुन अवार्डी बर्खास्त डीएसपी भोला से भी होगी पूछताछ
विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, इस केस में अर्जुन अवार्डी और नशा तस्करी में दोषी पाए गए पूर्व डीएसपी जगदीश सिंह भोला से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आरोपी मजीठिया को उत्तर प्रदेश भी ले जाने की योजना है, जहां उनसे संबंधित कुछ और जानकारियों की जांच की जाएगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अन्य आरोपितों से भी पूछताछ जारी
रविवार को बौनी अजनाला और मजीठिया के पूर्व पीए तलबीर सिंह गिल ने भी अपने बयान दर्ज करवाए। विजिलेंस ब्यूरो अब बाकी आरोपितों को एक-एक कर तलब कर रहा है। बिक्रम मजीठिया को अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है और बुधवार को उन्हें फिर से जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
शिरोमणि अकाली दल ने बताया राजनीति से प्रेरित मामला
शिअद ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई प्रतिशोध की भावना से की जा रही है और मजीठिया को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।
यह मामला पंजाब की राजनीति और प्रशासनिक प्रणाली में पारदर्शिता की परीक्षा बन गया है। सभी की निगाहें अब बुधवार को होने वाली अगली अदालती पेशी पर टिकी हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV