Rajasthan DGP: राजस्थान के नए DGP बने राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित वरिष्ठ IPS अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
राजस्थान को मिला नया पुलिस मुखिया राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। उनके अनुभव और सख्त प्रशासनिक शैली को देखते हुए सरकार ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा के रिटायर होते ही राजीव शर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ।
Rajasthan DGP: राजस्थान में पुलिस महकमे की कमान अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा के हाथों में होगी। राज्य सरकार ने उन्हें नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। सोमवार को पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा के रिटायर होते ही राजीव शर्मा को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
राजीव शर्मा पुलिस प्रशासन में अपने बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड और सशक्त नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित यह अधिकारी इससे पहले एसीबी डीजी, राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक और कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
यूपीएससी के पैनल में सबसे ऊपर था नाम
हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था। इसमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम शामिल था। बताया जा रहा है कि राजीव शर्मा का नाम इस पैनल में सबसे ऊपर था, जिसके चलते सरकार ने उन पर भरोसा जताया।
स्थायी डीजीपी बने राजीव शर्मा
उत्कल रंजन साहू के रिटायर होने के बाद यह पद खाली हुआ था। साहू को सेवानिवृत्ति के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष बनाया गया है। इस बीच एसीबी डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था, जिन्होंने 20 दिन के लिए यह जिम्मेदारी संभाली। अब राजीव शर्मा स्थायी डीजीपी के रूप में नियुक्त हुए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एसीबी डीजी समेत कई महत्वपूर्ण पदों का अनुभव
राजीव कुमार शर्मा वर्तमान में नई दिल्ली स्थित पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के पद पर तैनात थे। राजस्थान में वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के डीजी रह चुके हैं। इसके अलावा वे डीजी (कानून-व्यवस्था), राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक, भरतपुर और जयपुर नार्थ के एसपी और बीकानेर रेंज के आईजी रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में सीबीआई में भी सेवाएं दी हैं।
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
राजीव शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा के मूल निवासी हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। वे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने उत्कृष्ट सेवाकाल के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया। उनकी नियुक्ति से राजस्थान पुलिस को अनुभवी और सशक्त नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV