Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जून में हुई 160% ज्यादा बारिश
राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून महीने में ही बारिश ने ऐसा रफ्तार पकड़ा कि नदियां-तालाब उफान पर आ गए और सूखे पड़े बांध लबालब भर गए। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो राज्य में अब तक औसत से 160% ज्यादा वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले एक दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
Rajasthan Monsoon: राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। जून के महीने में ही प्रदेश में औसत से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे न सिर्फ किसानों के चेहरे खिले हैं, बल्कि सूखे पड़े बांधों और तालाबों में भी जान लौट आई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि जून में सामान्य से 128 फीसदी और अब तक कुल 160 फीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।
राज्य के पूर्वी हिस्से में हालात ऐसे हैं कि कई नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान में भी इस बार 79 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। जल संसाधन विभाग की मानें तो पिछले 10 वर्षों में यह मानसून सबसे प्रभावशाली साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें: Jaipur Court Bomb Threat: बम धमकी से फिर दहला जयपुर कोर्ट! जांच में जुटी ATS
90 सूखे बांधों में लौटी जान
राजस्थान के जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के बांधों में इस समय उनकी कुल जल भंडारण क्षमता का 50.45% पानी है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा सिर्फ 32.53% था। गर्मियों में सूखे पड़े 90 से अधिक बांधों में अब पानी भरना शुरू हो गया है। जयपुर संभाग के बांध भी अब 37.05% की क्षमता पर हैं, जो सामान्य से काफी बेहतर है।
2019 के बाद सबसे अधिक बारिश
पिछले एक दशक के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा 747.24 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि सबसे कम वर्षा 2015 में 506.28 मिमी रही थी। साल 2024 में अब तक 662.87 मिमी बारिश हो चुकी है, जो राज्य की औसत वार्षिक वर्षा 421.96 मिमी से काफी अधिक है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बीसलपुर, माही और पार्वती जैसे बड़े बांध भी लबालब
कोटा संभाग में स्थित कई छोटे बांध पूरी क्षमता तक भर चुके हैं। वहीं बीसलपुर, पार्वती और माही बजाज सागर जैसे प्रमुख बांधों में भी भरपूर पानी एकत्र हुआ है। यह पानी आने वाले महीनों में जल आपूर्ति और सिंचाई की दृष्टि से बेहद उपयोगी साबित होगा।
27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बन रहे लो-प्रेशर सिस्टम का असर अगले कुछ दिनों में राजस्थान पर भी पड़ेगा। इस सिस्टम के कारण 27 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इन जिलों में रहें अलर्ट
दौसा, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अजमेर, अलवर, जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर जैसे जिलों में भी अगले कुछ दिनों में बारिश के तेज होने की संभावना है। प्रशासन ने इन जिलों में सावधानी बरतने और निचले इलाकों में सतर्कता रखने की अपील की है।
किसानों को मिली राहत
इस भारी बारिश ने जहां सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत दी है, वहीं आम लोगों को भी उमस और गर्मी से निजात मिली है। अच्छी बारिश के चलते खरीफ फसलों की बुआई भी समय पर और पर्याप्त रूप से हो रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV