Maalik Movie: राजनीति, बंदूक और खून-खराबा… ‘मालिक’ ट्रेलर में दिखा रौंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन, डायलॉग वायरल
राजनीति, बंदूक की धमक और खून से सनी साजिशों की दुनिया में ले जाने आ रहा है फिल्म “मालिक” का दमदार ट्रेलर। जैसे ही ट्रेलर शुरू होता है, हर सीन दिल की धड़कनें तेज कर देता है। फिल्म में सत्ता की भूख, गैंगवार और इंसानी लालच का ऐसा खेल दिखाया गया है जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा।
Maalik Movie: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। पहली बार दर्शकों को उनका इतना खतरनाक और बेखौफ अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी एक बाहुबली नेता की जिंदगी और उसके सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘मालिक’ के ट्रेलर में जहां राजनीति और अपराध की खौफनाक झलक मिलती है, वहीं राजकुमार के डायलॉग्स भी रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।
ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और पॉलिटिकल ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। हुमा का आइटम नंबर भी दर्शकों को खासा आकर्षित कर सकता है। आइए जानें ट्रेलर के वो 6 डायलॉग्स, जो इस फिल्म को बना रहे हैं खास:
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
“मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी…”
राजकुमार राव और उनके पिता के बीच एक इमोशनल बातचीत में ये डायलॉग आता है, जो सीधा दिल को छू जाता है।
“मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी, और आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी.”
“मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या? बन तो सकते हैं।”
ये डायलॉग राजकुमार राव के किरदार की सोच और महत्वाकांक्षा को बखूबी दिखाता है। यह लाइन बताती है कि ताकतवर बनने के लिए जन्म नहीं, इरादा चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
“शालिनी हमें मारने वाला अभी तक पैदा नहीं हुआ।”
मानुषी छिल्लर के डायलॉग पर जवाब देते हुए राजकुमार राव की ये लाइन उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है।
“विधायक का कुर्सी न, जिंदगी चबूतरा पर चिपका नहीं रहेगा…”
राजनीति में उतरने की मंशा को यह डायलॉग दमदार तरीके से पेश करता है।
“तुम चुनाव में खड़ा हुआ न, बहुत खून बहेगा इलाहाबाद में।”
गैंग के एक सदस्य की ये चेतावनी फिल्म में आने वाली हिंसा और टकराव की झलक देती है।
“इतना गोली मारो, जितना प्रदेश के इतिहास में आज तक न चला हो।”
यह डायलॉग फिल्म के क्राइम ड्रामा होने की पुष्टि करता है। जब राजकुमार राव ये बोलते हैं, तो बैकग्राउंड स्कोर इसे और भयावह बना देता है।
कब और कहां देख सकते हैं ‘मालिक’
पुल्कित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मालिक’ को टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। संगीत सचिन-जिगर ने तैयार किया है और इसका टाइटल सॉन्ग भी खासा दमदार है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV