Bullet Train Rajasthan: राजस्थान में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सांभर झील के पास शुरू होगा पहला ट्रायल
राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब जल्द ही बुलेट ट्रेन इस राज्य की धरती पर दौड़ती नजर आएगी। देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन, जो मुंबई और अहमदाबाद के बीच बनाई जा रही है, उसका ट्रायल राजस्थान की सांभर झील के पास होगा।
Bullet Train Rajasthan: राजस्थान में बुलेट ट्रेन का सपना अब हकीकत बनने के करीब है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बन रही देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना को दिल्ली तक बढ़ाने की तैयारी जोरों पर है और इसमें राजस्थान सबसे अहम कड़ी बनने जा रहा है। नागौर जिले के नावां कस्बे के पास स्थित सांभर झील क्षेत्र में देश की पहली बुलेट ट्रेन का ट्रायल ट्रैक तैयार हो रहा है, जहां इस हाई-स्पीड ट्रेन का पहला परिक्षण किया जाएगा।
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में राजस्थान के कई शहर और गांव जुड़ने वाले हैं। यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर देश की रेल यात्रा को एक नई रफ्तार देने के साथ ही राजस्थान के विकास की गति भी तेज करेगा। फिलहाल मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 300 किमी ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है और अब ट्रायल का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: ED Raid Jaipur: जयपुर में ईडी की बड़ी रेड, 40 हजार करोड़ के महादेव ऐप घोटाले से जुड़ा कनेक्शन
सांभर झील के पास बनेगा ट्रायल ट्रैक
राजस्थान के नागौर जिले के नावां कस्बे से महज एक किमी दूर स्थित सांभर झील क्षेत्र को बुलेट ट्रेन के ट्रायल के लिए चुना गया है। यहां हाई-स्पीड ट्रेन के ट्रायल की सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यह ट्रायल ट्रैक देश की पहली बुलेट ट्रेन के तकनीकी परीक्षणों का केंद्र बनेगा।
350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन ट्रैक की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है, जिसमें से 300 किलोमीटर हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में अब सिर्फ ट्रैक पर पटरियां बिछाने का काम बचा है। ट्रेन की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा होगी, जो भारत में अब तक की सबसे तेज़ रेल यात्रा का रिकॉर्ड बनाएगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा राजस्थान में
अहमदाबाद से दिल्ली तक प्रस्तावित 878 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का 75 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा। यानी करीब 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान के जिलों को जोड़ते हुए दिल्ली पहुंचेगा। यह कॉरिडोर अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जैसे जिलों को जोड़ेगा।
राजस्थान को मिलेंगे सबसे ज्यादा स्टेशन
इस हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट में कुल 11 प्रस्तावित स्टेशनों में से 7 राजस्थान में होंगे। ये स्टेशन होंगे – उदयपुर, डूंगरपुर (खैरवाड़ा), भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर और अलवर (बहरोड़)। इन स्टेशनों के ज़रिए राजस्थान की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
335 गांव होंगे सीधे तौर पर प्रभावित
इस परियोजना के तहत राजस्थान के कुल 335 गांवों को जोड़ने की योजना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं पैदा होंगी। बुलेट ट्रेन का ट्रैक इन गांवों से होकर गुजरेगा और आसपास के इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास की रफ्तार बढ़ेगी।
क्या है भविष्य की योजना?
भविष्य में इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर को मुंबई से दिल्ली तक जोड़ा जाएगा, जिससे पूरे पश्चिम भारत में तेज़ और सुविधाजनक यात्रा संभव होगी। राजस्थान इस महत्वाकांक्षी योजना में सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य बनकर उभर रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV