दलाई लामा तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु और बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित चेहरे माने जाते हैं।
उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के ताकस्तेर गांव (अब चीन का हिस्सा) में हुआ था।
उनका असली नाम तेनजिन ग्यात्सो है। उन्हें मात्र 4 वर्ष की उम्र में तेरहवें दलाई लामा थुबतेन ग्यात्सो का पुनर्जन्म मानकर 14वें दलाई लामा के रूप में मान्यता दी गई।
वे न केवल तिब्बत के लोगों के लिए आध्यात्मिक नेता हैं, बल्कि दुनिया भर में बौद्ध धर्म के प्रचारक और शांति के प्रतीक माने जाते हैं।