भगवान शिव के इस भक्त ने भोलेनाथ को चढ़ा दी थी अपनी आंख!

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रावण को भगवान शिव का भक्त माना जाता है, जिसने भोलेनाथ की उपासना कर कई वरदान प्राप्त किए थे.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रावण नहीं, भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त कोई और था.

कन्नप्पा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक माने जाते हैं। उनका असली नाम थिन्नन था

पूजा-पाठ की कोई विधि उन्हें नहीं आती थी, लेकिन उनके दिल में शिव के लिए गहरी श्रद्धा और प्रेम था

कहा जाता है कि उन्होंने अपनी एक आंख निकालकर शिवलिंग पर रख दी। जब दूसरी आंख निकालने लगे, तो भगवान शिव प्रकट हुए और उन्हें रोक लिया