IPO Debut: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की जबरदस्त एंट्री, बनी देश की 8वीं सबसे बड़ी एनबीएफसी
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। कंपनी 13% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई और भारत की आठवीं सबसे मूल्यवान एनबीएफसी बन गई। विविध सेवाएं और व्यापक ग्राहक आधार इसकी ताकत हैं।
IPO Debut: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर 2 जुलाई को बीएसई पर 840 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 13 फीसदी अधिक है। इस मजबूत लिस्टिंग के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब ₹69,625 करोड़ पहुंच गया, जिससे यह देश की आठवीं सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बन गई है।
आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जून से 27 जून तक निवेशकों के लिए खुला था। इस दौरान कंपनी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इश्यू को 16.7 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। निवेशकों के इस विश्वास से स्पष्ट है कि कंपनी के कारोबारी मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा जताया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत की टॉप एनबीएफसी की सूची में शामिल
एचडीबी की एंट्री के साथ अब यह देश की शीर्ष 10 एनबीएफसी में आ गई है। बाज़ार पूंजीकरण के हिसाब से बजाज फाइनेंस लिमिटेड ₹5.81 लाख करोड़ के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (₹2.08 लाख करोड़), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (₹1.37 लाख करोड़), श्रीराम फाइनेंस (₹1.33 लाख करोड़), मुथूट फाइनेंस (₹1.06 लाख करोड़), एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (₹90,481 करोड़) और आदित्य बिड़ला कैपिटल (₹72,200 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं। अब एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज भी इस सूची में आठवें स्थान पर आ चुकी है।
READ MORE: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले
विविध पोर्टफोलियो और मजबूत नेटवर्क
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक प्रमुख NBFC है जो कंज्यूमर लोन, गोल्ड लोन, वाहन ऋण, व्यापारिक ऋण और बीमा जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के पास वर्तमान में 1.9 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और यह देशभर में व्यापक नेटवर्क के साथ कार्यरत है।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कंपनी पर ‘पॉजिटिव आउटलुक’ के साथ कवरेज शुरू की है। फर्म ने कंपनी की विविध सेवा रेंज, अच्छी कलेक्शन क्षमता और संकटों में भी स्थायित्व बनाए रखने की क्षमता की सराहना की है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महामारी के बाद भी बना भरोसा
कोविड-19 महामारी के दौरान भी एचडीबी ने अपनी ग्रोथ बनाए रखी। जब NBFC सेक्टर चुनौतियों से जूझ रहा था, तब भी कंपनी ने अपनी ग्राहक सेवा, जोखिम प्रबंधन और टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल से ग्राहकों और निवेशकों का भरोसा कायम रखा।
भविष्य की रणनीति
कंपनी अब ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही, डिजिटल लेंडिंग और फिनटेक आधारित सेवाओं पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे नए जमाने के ग्राहकों को त्वरित और पारदर्शी सेवा मिल सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV