Sliderबॉलीवुडमनोरंजन

Ramayanam Movie: नितेश तिवारी नहीं, ये VFX किंग हैं ‘रामायणम्’ के असली मास्टरमाइंड, बना रहे भारत की सबसे महंगी फिल्म

रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। भव्य विजुअल्स और दमदार म्यूजिक ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। लोग इसे डायरेक्टर नितेश तिवारी का जादू मान रहे हैं, लेकिन असली मास्टरमाइंड कोई और है। इस फिल्म में 835 करोड़ झोंक दिए हैं और VFX की दुनिया में 8 ऑस्कर जीतकर इतिहास रच चुके हैं।

Ramayanam Movie: रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायणम्’ का टीज़र सामने आते ही देशभर में उत्साह की लहर दौड़ गई है। वीएफएक्स, म्यूज़िक और भव्यता ने फैंस को दीवाना बना दिया है। हालांकि लोग इसे नितेश तिवारी का कमाल मान रहे हैं, लेकिन असली मास्टरमाइंड कोई और है वो हैं नमित मल्होत्रा, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के पीछे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही इस रामायणम् के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं, जो वीएफएक्स इंडस्ट्री के ग्लोबल चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने एक गैराज से शुरू करके ऑस्कर विजेता कंपनी खड़ी की और अब ‘रामायण’ को विश्व स्तर पर पेश करने का सपना साकार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस विजनरी के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone News:दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास! हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ में शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस

नमित मल्होत्रा कौन हैं?

नमित मल्होत्रा भारतीय फिल्म निर्माता और विश्वविख्यात विजुअल इफेक्ट्स एक्सपर्ट हैं। उन्होंने 90 के दशक में अपने पिता के गैराज से ‘प्राइम फोकस’ नाम की कंपनी शुरू की थी, जो आज ग्लोबल स्तर पर VFX, एनीमेशन और प्रोडक्शन में जाना-पहचाना नाम है। बॉलीवुड में झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने लंदन स्थित ‘डबल निगेटिव’ कंपनी के साथ मिलकर DNEG नाम से नई शुरुआत की। इस कंपनी ने ‘इंसेप्शन’, ‘ड्यून’, ‘टेनट’, ‘फर्स्ट मैन’ जैसी फिल्मों के लिए अब तक 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। अब नमित ‘रामायणम्’ के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने के मिशन पर हैं।

‘रामायणम्’ के लिए क्यों है 835 करोड़ का बजट?

इस फिल्म में टेक्नोलॉजी, इमोशन और भारतीय संस्कृति का मेल होगा, जिसे 835 करोड़ रुपए के बजट से तैयार किया जा रहा है। फिल्म को दुनिया की सबसे बड़ी वीएफएक्स और प्रोडक्शन टीम हैंडल कर रही है। इसका मकसद सिर्फ एक फिल्म बनाना नहीं, बल्कि भारत की पौराणिकता को वैश्विक सिनेमा के मंच पर गौरव के साथ पेश करना है।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

नमित मल्होत्रा ने टीजर लॉन्च पर क्या कहा?

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए नमित ने कहा,“यह दुनिया भर के हर भारतीय के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन है। रामायणम् के साथ, हम केवल इतिहास को फिर से नहीं बता रहे हैं, हम अपनी विरासत को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं।।। हमने पहले भी रामायण को चित्रित होते देखा है, लेकिन यह संस्करण इसके परिदृश्यों, प्राणियों और युद्धों को उस पैमाने और भव्यता के साथ फिर से कल्पना करता है जिसके वे हकदार हैं।”

फिल्म की स्टारकास्ट कौन है?

रणबीर कपूर – भगवान श्री राम

साई पल्लवी – माता सीता

यश – रावण

फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा –

पहला भाग दिवाली 2026

दूसरा भाग दिवाली 2027

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking

क्यों खास है ‘रामायणम्’?

‘रामायणम्’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजिकल और कल्चरल कोशिश मानी जा रही है। यह न केवल रामायण की कहानी को नए दृष्टिकोण से पेश करेगी, बल्कि भारत को VFX और तकनीकी क्षमता के मामले में दुनिया के सामने एक नई पहचान भी दिलाएगी।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Diksha Parmar

मैं पिछले तीन वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरें लिखने में मेरी खास रुचि है। साथ ही, मुझे रिसर्च-आधारित कहानियां तैयार करना भी बेहद पसंद है।

Show More

Diksha Parmar

मैं पिछले तीन वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरें लिखने में मेरी खास रुचि है। साथ ही, मुझे रिसर्च-आधारित कहानियां तैयार करना भी बेहद पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button