Udaipur Files Controversy: उदयपुर फाइल्स पर बवाल, रिलीज से पहले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकियां
कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज से पहले ही जबरदस्त विवादों में घिर गई है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मुस्लिम संगठनों ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है, जबकि मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म कट्टरपंथ और आतंकवाद की सोच पर करारा प्रहार करती है।
Udaipur Files Controversy: कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के डायरेक्टर भारत एस श्रीनेत और प्रोड्यूसर अमित जानी का आरोप है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि फिल्म किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है बल्कि यह कट्टरपंथ और आतंकवादी मानसिकता को उजागर करने का प्रयास है।
वहीं दूसरी ओर कई मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म का विरोध करते हुए कोर्ट में याचिकाएं दायर कर दी हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के खिलाफ ट्रोल आर्मी सक्रिय हो गई है। ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है और इसके पहले ही इसे लेकर माहौल गरमा गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कोर्ट में याचिका, सोशल मीडिया पर धमकियां
फिल्म के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिन्द और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल जैसे संगठनों ने मुंबई, गुजरात और दिल्ली हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म के मेकर्स को “सर तन से जुदा” जैसे धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं।
प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा:
“एक तरफ ये संगठन कोर्ट जा रहे हैं और दूसरी तरफ अपनी कट्टर आर्मी को एक्टिवेट कर दिया है, जो जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। फिल्म में कन्हैयालाल साहू की कहानी दिखाई गई है और ये किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है। ये फिल्म जिहादी कट्टरवादी मानसिकता और आतंकवाद के खिलाफ जरूर है। उदयपुर फाइल्स की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट भी फाइल कर दिया है।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सेंसर बोर्ड ने लगाए 130 कट
फिल्म के डायरेक्टर भारत एस श्रीनेत के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से पहले इसमें 130 कट्स लगाए हैं और दो महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद इसे A सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा:
“एक सीक्वेंस पैगंबर मोहम्मद के ऊपर है, लेकिन उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। कन्हैयालाल साहू की हत्या क्यों और कैसे हुई? इस तरह के लोगों की क्या मानसिकता होती है? ये पूरे देश को जानना चाहिए। जिन्हें आपत्ति है वो एक बार इस फिल्म को जरूर देखें। उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी।”
बागेश्वर बाबा और परिवार का समर्थन
फिल्म को हाल ही में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी मंच से समर्थन दिया। कन्हैयालाल साहू के बेटे यश साहू अपने छोटे भाई के साथ पटना पहुंचे और धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। यश ने कहा, “देश के बहुत से लोग हमारे पिता की हत्या का सच नहीं जानते हैं। सच सामने आना बहुत जरूरी है। अभी तक पूरा न्याय नहीं मिला है।”
Ranveer Singh Dhurandhar प्रभास से भिड़ने को तैयार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, रिलीज डेट पर सीधी टक्कर
तीन साल पुराना हत्याकांड
गौरतलब है कि यह मामला जून 2022 का है। कन्हैयालाल साहू की एक टेलर शॉप थी। दो कट्टरपंथियों ने उनकी दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी थी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस वीभत्स हत्या ने देशभर में आक्रोश फैला दिया था।
आपको बता दें कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इसी हत्याकांड पर आधारित है और 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन इसके रिलीज से पहले ही यह फिल्म जबरदस्त राजनीतिक और धार्मिक विवादों में फंस गई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV