Ashwini Vaishnaw father Death: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, जोधपुर एम्स में ली अंतिम सांस
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के परिवार से दुखद खबर सामने आई है। उनके पिता दाऊलाल वैष्णव ने 81 वर्ष की आयु में जोधपुर एम्स में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज जारी था।
Ashwini Vaishnaw father Death: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के घर से दुखद खबर सामने आई है। उनके पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार, 8 जुलाई को जोधपुर एम्स में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली।
जैसे ही मंत्री वैष्णव को पिता के निधन की सूचना मिली, वह तुरंत दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना हुए। सुबह 10:30 बजे वह विमान के जरिए जोधपुर पहुंचे और सीधे अपने निवास स्थान पर पहुंचे, जहां परिवार के अन्य सदस्य पहले से मौजूद थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
एम्स जोधपुर ने की पुष्टि
जोधपुर एम्स की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि दाऊलाल वैष्णव का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी, लेकिन मेडिकल टीम के सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
प्रेस नोट
— AIIMS Jodhpur (@aiims_jodhpur) July 8, 2025
दिनांक: 08.07.2025 | समय: पूर्वाह्न 11:52 बजे
यह अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिता श्री दाउ लाल वैष्णव जी (81 वर्ष), का आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया।
वह पिछले कुछ…
पाली जिले के जीवंद कलां गांव से थे संबंध
दाऊलाल वैष्णव मूलतः राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कलां गांव के निवासी थे। वे सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति रहे हैं और पूर्व में अपने गांव के सरपंच भी रह चुके हैं। उनके निधन से गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
नेता व जनप्रतिनिधि भी मिल चुके थे हालचाल लेने
पिछले महीने बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल भी एम्स जोधपुर पहुंचकर दाऊलाल वैष्णव का हाल जानने पहुंचे थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह न केवल एक राजनीतिक परिवार से जुड़े थे बल्कि उनके सामाजिक संबंध भी मजबूत थे।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिताजी श्री दाऊ लाल वैष्णव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 8, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!…
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिताजी श्री दाऊ लाल वैष्णव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK