स्मृति ईरानी ने 7 साल की उम्र में झेला था ये दर्दनाक दर्द
स्मृति ईरानी 17 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी के रोल में लौट रही हैं।
शो 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
बचपन में मां को बेटा न होने के कारण घर छोड़ना पड़ा था।
स्मृति ने मां को घर और सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने कहा, “अब मेरी जिंदगी 'अग्निपथ' बन गई है।”
मां आज भी उन्हें किराया देती हैं ताकि आत्मसम्मान बना रहे।
फैंस तुलसी की वापसी से बेहद एक्साइटेड हैं, प्रोमो वायरल है।