Shravan Somwar Ujjain: भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 2.30 बजे उठे बाबा महाकाल, सावन के पहले सोमवार पर किया मनमोहक श्रृंगार
सावन के पहले सोमवार को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 2:30 बजे भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने चलित भस्म आरती के माध्यम से दर्शन कर बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Shravan Somwar Ujjain: सावन के पहले सोमवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आस्था की लहर दौड़ पड़ी। आधी रात से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन पाने के लिए कतार में खड़े नजर आए। आज बाबा महाकाल तड़के ढाई बजे उठे और भव्य पूजन-अर्चन व पंचामृत से अभिषेक के बाद उनका विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद महाकाल की भस्म आरती शुरू हुई।
पढ़े : आज सावन का पहला सोमवार, जानें मुहूर्त, महत्व, विशेष पूजा विधि और जलाभिषेक के उपाय
मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। सामान्य दिनों में जहाँ केवल 1700 श्रद्धालु ही भस्म आरती के प्रत्यक्ष दर्शन कर पाते हैं, वहीं आज चलित भस्म आरती की व्यवस्था कर हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ दिया गया। श्रद्धालुओं को कार्तिक मंडपम से इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन कराए गए। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है और पहला सोमवार बेहद भव्य और ऐतिहासिक रहा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार
आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार पूजन किया गया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि आज सबसे पहले वीरभद्र की अनुमति लेकर रजत द्वार खोले गए। इसके बाद पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी देवताओं की प्रतिमाओं का पूजन किया और फिर भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया। इसके बाद प्रथम घंटी बजाकर हरि ॐ का जल भी अर्पित किया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
महानिर्वाणी अखाड़े ने की पूजा
कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को पुष्पहार धारण कराया गया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े ने बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग पर भस्म अर्पित की और भोग भी लगाया। आज भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते नजर आए। मंदिर परिसर के बाहर प्रशासन भी सतर्क रहा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV