Vicky Kaushal Father: जब भी उसके बारे में सोचता हूं, आंखें भर आती हैं… स्टंटमैन राजू की मौत पर छलका विकी कौशल के पिता का दर्द
साउथ की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट सीन करते समय हुए हादसे में मशहूर स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या फिल्म सेट्स पर स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा वाकई उतनी मजबूत है जितनी दिखाई देती है?
Vicky Kaushal Father: साउथ की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे फिल्म जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में मशहूर स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से गंभीर बहस छेड़ दी है। इस घटना को लेकर अब बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर और विकी कौशल के पिता शाम कौशल का बयान सामने आया है, जो खुद पिछले 5 दशकों से स्टंट की दुनिया में सक्रिय हैं।
शाम कौशल इस खबर से इतने आहत हुए कि उन्होंने कहा, “मैं राजू से कभी मिला नहीं, लेकिन जब भी उसके बारे में सोचता हूं, मेरी आंखें भर आती हैं।” टीवी9 हिंदी डिजिटल से खास बातचीत में उन्होंने अपने जज्बात जाहिर किए और कहा कि वे अभी किसी तकनीकी पहलू पर बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Saiyaara box office prediction: ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस धमाका तय! ओपनिंग डे पर कर सकती है 4.5 करोड़ की कमाई
“स्टंटमैन भी इंसान होता है…”
शाम कौशल ने बातचीत के दौरान कहा, “मैं राजू से कभी मिला नहीं था, लेकिन जब भी उसके बारे में सोच रहा हूं, तब मेरी आंखें भर आती हैं। ये इतना चौंकाने वाला हादसा है कि मैं अभी कुछ भी सोच नहीं पा रहा हूं। आखिर, एक स्टंटमैन भी इंसान ही होता है। मैं आज इस हादसे की टेक्निकल बातों पर बात नहीं कर पाऊंगा कि क्या हुआ, कैसे हुआ। मैं तो बस उनके परिवार के बारे में सोच रहा हूं और यही सोचकर मेरी आंखें भर आ रही हैं।”
“जानबूझकर कोई रिस्क नहीं लेता…”
कार स्टंट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी जानबूझकर अपनी जान खतरे में नहीं डालता “जानबूझकर कोई रिस्क लेता नहीं है, ना ही रिस्की काम करता है। लेकिन कहीं पर भी कुछ भी हो सकता है। अब हम ये सोचकर थोड़ी ही प्लेन में ट्रेवल करते हैं कि प्लेन यहां गिर जाएगा या कुछ हादसा हो जाएगा। या फिर हम गाड़ी का एक्सीडेंट जानबूझकर तो नहीं करते। लाइफ में हर जगह रिस्क तो है, लेकिन हम जिंदगी जीना नहीं छोड़ देते। लेकिन जो भी हुआ है वो बहुत दुखद हुआ।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
“मैन और मशीन का तालमेल जरूरी है…”
शाम कौशल ने बताया कि आज के दौर में स्टंट्स पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ परफॉर्म किए जाते हैं, लेकिन कुछ जोखिम फिर भी बाकी रहता है। “गाड़ियों के स्टंट में मैन और मशीन का कॉम्बिनेशन होता है, आपको नहीं पता चलता कि इसमें किससे क्या और कब गलती हो जाए। जानवरों के स्टंट में भी जब इंसान और जानवरों का स्टंट होता है, तब भी गलतियां हो सकती हैं।”
“आज इंडस्ट्री में इंटरनेशनल लेवल की सेफ्टी है”
वह मानते हैं कि इंडस्ट्री में अब सुरक्षा मानकों में काफी सुधार हुआ है। “इसके बावजूद, आज के समय में सुरक्षा का स्तर काफी ऊंचा है। सेट पर बहुत ज्यादा सेफ्टी होती है। इंडिया में कई लोकेशन पर शूटिंग होती है, लेकिन इस तरह के बड़े हादसे ना के बराबर ही हैं। एक्सीडेंट भी बहुत कम हुए हैं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी स्टंट करते हुए इंटरनेशनल लेवल की सेफ्टी होती है।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV