रिमूवर में मौजूद केमिकल्स नाखूनों को ड्राय कर देते हैं जिससे वे टूटने लगते हैं।
नाखूनों को ड्राय और कमजोर बनाता है
कमजोर और क्रैक हुए नाखून बैक्टीरियल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं।
जेल पॉलिश को सुखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यूवी लाइट्स स्किन कैंसर और समय से पहले झुर्रियों का कारण बन सकती हैं।