Up Bijnor News: बिजनौर में विद्युत सेवा महा अभियान तीन दिवसीय कैम्प सभी खण्ड कार्यालयो पर लगाया
बिजनौर विद्युत वितरण खण्ड किरतपुर बिजनौर कार्यालय सहित जनपद के सभी खण्ड पर विद्युत सेवा महा अभियान कैंप लगाया गया है, 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक तीन दिवसीय कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
Up Bijnor News: विद्युत विभाग द्वारा तीन दिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान कैम्प जनपद में सभी खण्ड कार्यालयो पर लगा गया है।विद्युत उपभोक्ताओं की आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
वही जिन विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किए गए वह अपना भुगतान जमा काराये।कैम्प के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर समस्या,विद्युत बिल समस्या,विद्युत से संबंधित कोई भी समस्या हो तो तत्काल इसका लाभ उठाएं। अधीक्षण अभियंता द्वारा ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया है।
पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल
बिजनौर विद्युत वितरण खण्ड किरतपुर बिजनौर कार्यालय सहित जनपद के सभी खण्ड पर विद्युत सेवा महा अभियान कैंप लगाया गया है, 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक तीन दिवसीय कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।विद्युत बिल मीटर रीडिंग खराब मीटर बिजली कनेक्शन व बकाया बिल भुगतान जैसी समस्याओं को तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप द्वारा बताया गया कार्यालय अधिशासी अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम खण्ड किरतपुर-बिजनौर सहित जनपद में तीन दिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया जाएगा। सभी विद्युत उपभोक्ता आने वाली समस्या का समाधान कराने हेतु कैंप में पहुंचे।
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
विद्युत विभाग के अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई है।विद्युत उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई समस्या ना आए,इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है।ऐसे उपभोक्ता जिनकी समस्या विद्युत बिल,मीटर रीडिंग ,खराब मीटर, बिजली कनेक्शन व विद्युत बिल बकाया भुगतान जैसी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा है,विभाग द्वारा यही प्रयास किया जाता है,की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे।किसी भी विद्युत उपभोक्ताओं को कोई समस्या पैदा ना हो।उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है,कि अपने विद्युत बिल भुगतान को समय से जमा कर विभाग का सहयोग करते रहे।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी