दिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Ashish Sood on AAP: महंगे मोबाइल फोन पर नया विवाद, दिल्ली के शिक्षा मंत्री का ‘आप’ नेताओं पर गंभीर आरोप

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेताओं पर सरकारी खर्च से लिमिट से ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तथ्यों सहित खुलासा किया कि कैसे पूर्ववर्ती आप सरकार के नेता नियमों की अनदेखी कर महंगे स्मार्टफोन खरीदते रहे और उनका भुगतान सरकार से करवाने का प्रयास करते रहे।

Ashish Sood on AAP: महंगे मोबाइल फोन पर नया विवाद, दिल्ली के शिक्षा मंत्री का 'आप' नेताओं पर गंभीर आरोप
Ashish Sood on AAP: महंगे मोबाइल फोन पर नया विवाद, दिल्ली के शिक्षा मंत्री का ‘आप’ नेताओं पर गंभीर आरोप

Ashish Sood on AAP: महंगे मोबाइल फोन पर नया विवाद, दिल्ली के शिक्षा मंत्री का ‘आप’ नेताओं पर गंभीर आरोपदिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेताओं पर सरकारी खर्च से लिमिट से ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तथ्यों सहित खुलासा किया कि कैसे पूर्ववर्ती आप सरकार के नेता नियमों की अनदेखी कर महंगे स्मार्टफोन खरीदते रहे और उनका भुगतान सरकार से करवाने का प्रयास करते रहे।

पढ़े : डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी

सरकारी नियम और उनकी अनदेखी

आशीष सूद के अनुसार, वर्ष 2013 में तय किया गया था कि मुख्यमंत्री 50,000 और अन्य मंत्रियों को 45,000 की सीमा तक ही मोबाइल खरीदने की अनुमति है। इसके बावजूद, आप नेताओं ने इस सीमा से कई गुना अधिक महंगे मोबाइल खरीदे। सूद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मोबाइल फोन की जरूरत होती है, पर इसका मतलब यह नहीं कि नियमों की धज्जियां उड़ाई जाएं।

अरविंद केजरीवाल पर आरोप

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए सूद ने बताया कि उन्होंने 2015 से 2022 के बीच चार महंगे मोबाइल खरीदे।

iPhone 6s Plus (2015) – 81,000
iPhone 7 Plus (2017) – 69,000
iPhone 12 Pro Max (2020) – 1,39,900
iPhone 13 Pro Max (2022) – 1,63,900

सूद ने बताया कि सरकार के एक आधिकारिक नोट में यहां तक कहा गया कि, “Amount spent is on higher side of the prescribed limit for CM.” केजरीवाल ने 50,000 की निर्धारित सीमा के ऊपर जाकर फोन खरीदे और सरकार से “रिलैक्सेशन” की मांग की।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

मनीष सिसोदिया के फोन खर्च

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस सूची में पीछे नहीं रहे।

2017 में Samsung Galaxy S8 – 59,899
2018 में Samsung S8 – 49,000
2019 में Samsung मोबाइल – 1.12 लाख
2021 में iPhone 12 Pro Max – 1.66 लाख
2022 में iPhone 13 Pro Max – 1.37 लाख

सूद ने कहा कि सिसोदिया ने 2017 से 2022 तक लगभग हर साल नया महंगा फोन लिया और प्रत्येक बार 45,000 की लिमिट को पार कर गए।

आतिशी मार्लेना और उनकी ‘चतुराई’

शिक्षा मंत्री ने आतिशी मर्लिना पर भी गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने 2023 में ₹1,27,999 का फोन खरीदा, जबकि उनकी सीमा केवल 45,000 थी। उन्होंने यह राशि दो हिस्सों में बंटवा दी – पहले 45,000 और बाद में 89,000 – ताकि नियमों की अनदेखी छुपाई जा सके। सूद ने इसे “चतुराई” बताते हुए भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

सौरभ भारद्वाज का मामला

सूद ने बताया कि सौरभ भारद्वाज ने 2023 में 61,000 का iPhone खरीदा, जबकि सरकार ने केवल 45,000 तक की राशि मंजूर की। वे भी सोच रहे थे कि अन्य नेताओं की तरह उनका बिल भी पास हो जाएगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।

“सादा जीवन” की बातें और महंगे शौक

सूद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता शुरुआत में खुद को “सादा जीवन, उच्च विचार” का प्रतीक बताते थे। उन्होंने बड़े-बड़े पद छोड़ने और बलिदान की बातें की थीं, लेकिन असल में ये नेता एक से बढ़कर एक महंगे फोन ले रहे थे।

उन्होंने कहा, “आप लोग कहते हैं कि आप त्याग की मूर्ति हैं, लेकिन दो-दो लाख के फोन लेकर घूमते हैं। क्या यही त्याग है?”

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Sarita Maurya

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button