उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस मैथ्स क्विज का सफल आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में आज इंटर हाउस मैथ्स क्विज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के चार हाऊस गो गेटर ,गोल अचीवर ,वेव राइडर, गेम चेंजर के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्विज का प्रारंभ सुबह 8:00 बजे हुआ और इसमें कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

UP Bijnor News: Inter House Maths Quiz successfully organized in Delhi Public School

UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में आज इंटर हाउस मैथ्स क्विज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के चार हाऊस गो गेटर ,गोल अचीवर ,वेव राइडर, गेम चेंजर के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्विज का प्रारंभ सुबह 8:00 बजे हुआ और इसमें कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गणित के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न शामिल थे। छात्रों ने त्वरित उत्तर देने की क्षमता, तार्किक सोच और समस्या समाधान कौशल का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड आयोजित किए गए ,जिनमें अंकों के आधार पर प्रत्येक हाउस का मूल्यांकन किया गया। कक्षा एक और दो में मंच संचालन शिक्षिका अंजलि मलिक ने कक्षा तीन और चार में एंकरिंग शिक्षिका दीक्षा ने कक्षा 5 और 6 में एंकरिंग शिक्षिका नेहा वर्मा ने कक्षा 7 और 8 में एंकरिंग शिक्षिका काजल हल्द्वानी ने व कक्षा 9 और 10 में एंकरिंग शिक्षक आकाश पांडे ने की।सभी ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को प्रस्तुत किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल


इस आयोजन में छात्रों ने न केवल अपनी गणितीय ज्ञान को बढ़ाया बल्कि टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के महत्त्व को भी समझा।विजयी हाउस कक्षा एक और दो में वेव राइडर रहा जिसमें अभिराम काळखंडे,मानविक देशवाल,फातिमा असजद खान और अनव अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर गोल अचीवर रहा,जिसमें वेदांत अग्रवाल,शिनॉय सूर्यवंशी,अपूर्व अग्रवाल और आव्या चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर गो गेटर्स रहा,जिसमें आरव कुमार,अविका,वर्दान सिंह और पार्श्वी जैन तृतीय स्थान पर रहे।क्विज़ चैंपियन की उपाधि वर्दान सिंह को प्राप्त हुई।


कक्षा 3 और 4 में विजयी हाउस गो गेटर्स रहा,जिसमें अचिंत्य पांडेय,देव शेखावत,अराध्या तोमर और लक्ष्य प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहे।द्वितीय स्थान पर गेम चेंजर्स रहा जिसमें शिविका वार्षणेय,रुद्र प्रताप सिंह, अभिराज अग्रवाल,आरव अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर वेव राइडर्स रहा,जिसमें भव्य राजपूत, अद्वित ढाका,आन्वी अहलावत और आन्वी सिंघल तृतीय स्थान पर रहे।क्विज़ चैंपियन की उपाधि देव शेखावत को प्राप्त हुई।कक्षा 5 और 6 में विजयी हाउस गो गेटर्स रहा,जिसमें शिवांश निरवाल,अराध्या त्रिपाठी,मृदुल वर्मा और गौरांग विश्नोई प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर वेव राइडर्स रहा, जिसमें विवान राजपूत,आर्ना हयारन,विवान ढाकियां और अरायना सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।तृतीय स्थान पर गेम चेंजर्स हाउस रहा,जिसमें रसिका अग्रवाल,अर्शमान अली,गर्वित राठी और लावण्या राजपूत रहे। क्विज चैंपियन की उपाधि मृदुल वर्मा को प्राप्त हुई। कक्षा 7 और 8 में प्रथम स्थान पर गोल अचीवर्स रहा,जिसमें मुदित मिश्रा,पूर्विका मोर,अराध्या लांबा और सिद्धार्थ सिंह प्रथम स्थान पर रहे।द्वितीय स्थान पर गो गेटर रहा,जिसमें दिविजा पुनिया,अराध्या तनेजा,समर्थ चौधरी और अनंत विश्नोई द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर वेव राइडर्स रहा,जिसमें इशान राजपूत, यथार्थ पाणिग्रही,श्रेयांश चौधरी और तन्मय चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। क्विज चैंपियन के रूप में अराध्या लांबा ने चैंपियन की उपाधि प्राप्त की।कक्षा 9 और 10 में प्रथम स्थान पर वेव राइडर्स रहा,जिसमें हेज़ल सिंह,श्लोक चौहान,शिवेन मलिक,संचित गोस्वामी प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर गो गेटर्स रहा,जिसमें आर्या देव त्यागी, लव गर्ग,मान्या आर्या,कनक गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे और तृतीय स्थान पर गेम चेंजर्स रहा ,जिसमें सार्थक सैनी ,केशव सिंह,कुश गर्ग,सैयद मोहम्मद माज़ तृतीय स्थान पर रहे।क्विज चैंपियन के रूप में कनक गुप्ता ने उपाधि प्राप्त की।

ताज़ा अपडेट पढ़ें:  Newswatchindia.com :  हिंदी समाचार ,  टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग

पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा,इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा में प्रोत्साहित करती हैं,और उनकी संज्ञानात्मक क्षमताओं को निखारने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ का विशेष धन्यवाद किया गया।

नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार ,  उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें

राजनीतिक समाचार : भारत और दुनिया भर से राजनीति, राजनीतिक ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें न्यूज वॉच  इंडिया  पर  आज  की  नवीनतम समाचार पाएं  

हमें फॉलो करें:  हिंदी समाचार ,  ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव   में सबसे पहले पढ़ें  न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़  वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें  बॉलीवुड ,  लाइफस्टाइल , न्यूज़ और  नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें   हमारा ऐप डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और  नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें   हमारा Aopp डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button