रायगढ। बृहस्पतिवार को एक विदेशी लावारिस नाव भटककर भारत पहुंच गयी। मछुआरों की सूचना पर महाराष्ट्र के रायगढ की पुलिस व जल सेना के अधिकारियों ने नाव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसमें एक वाटरप्रूफ बक्से बरामद हुआ, जिसमें से तीन एके-47 रायफल, भारी संख्या में कारतूस, विस्फोटक सामग्री मिलने से सनसनी फैल गयी। नाव में अत्याधुनिक हथियार मिलने से आतंक के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का कहना है कि महाराष्ट्र के रायगढ जनपद के समुद्री तट हरि हरेश्वर के श्रीवर्धन तट से मिली विदेशी नाव आस्ट्रेलिया के एक महिला की है। मॉय लेडी हैन नाव पर महिला के पति कैप्टन थे। यह नाव 26 जून 2022 को खराब हो गयी थी। नाव में सवार लोगों द्वारा एलर्ट जारी करने पर कोरिया के शिप द्वारा कैप्टन व क्रू मेम्बर को बचा लिया गया था, लेकिन खराब मौसम व उच्च ज्वार भाटा के चलते नाव को समुद्र से नहीं निकाला जा सका था।
यह भी पढेंः ज्ञानवापी मां-श्रृंगार गौरी मामलाः कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया कमेटी पर ठोंका पांच हजार का जुर्माना
फडणवीस ने दावा किया है कि यह नाव मस्कट (ओमान) से यूरोप की तरफ जा रही थी। इस नाव पर प्राइवेट कंपनी ने नेपटयुन पी जैड पी ग्रुप की प्राइवेट सिक्योरिटी थी। भारत नें जिस जगह से यह नाव बरामद हुई है, वह स्थान मुबंई से करीब 200 किलोमीटर दूर है, जबकि वहां से पुणे 170 किलोमीटर है। नाव बरादगी को लेकर संबंधित कंपनी को सूचना दे दी गयी है, साथ ही भारत की कोस्ट गार्ड, मुंबई एटीएस, रायगढ पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच कर रही थी।