Rajasthan Politics: भजनलाल शर्मा पर किरोड़ीलाल का तंज, कहा- CM का इंजन पहले खांसता था, अब तेज दौड़ रहा है
राजस्थान की सियासत में इन दिनों सत्ताधारी नेताओं के आपसी समीकरण चर्चा में हैं। इसी कड़ी में राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अपने संबंधों को लेकर पहली बार खुलकर बात की।
Rajasthan Politics: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज और साफगोई से राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद उन्होंने NDTV से खास बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर स्पष्ट जवाब दिया। मीणा ने कहा कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा।
किरोड़ी लाल ने अपने चुटीले अंदाज में एक कैबिनेट बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा कि शुरुआत में सरकार का इंजन “फफक-फफक” कर रहा था, लेकिन अब वह पूरी तरह “रवा” यानी स्मूद हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब पूरे तालमेल के साथ आगे बढ़ रही है और सभी मंत्री अपने-अपने काम में समर्पित हैं।
Rajasthan Panchayat Elections: राजस्थान पंचायत चुनाव में गरमाई सियासत, गहलोत ने BJP पर साधा निशाना
भजनलाल से रिश्ते पर मीणा का बयान
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में मैंने मजाक में कहा था कि जैसे गांव में कुएं पर नई मोटर लगती है तो शुरू में उसका इंजन फक-फक करता है, फिर धीरे-धीरे रवा यानी स्मूद हो जाता है। अब हमारी सरकार का इंजन भी रवा हो गया है।” उन्होंने दोहराया कि उनका और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है और अब सरकार संगठित तरीके से कार्य कर रही है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस को घेरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही टिप्पणी पर भी डॉ. मीणा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “धनखड़ जी ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। यही कांग्रेस है, जिसके नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया और अब वही पार्टी उनके इस्तीफे को राजनीतिक रंग दे रही है। यह केवल कयासबाजी है।” डॉ. मीणा ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ का कार्यकाल गरिमामय रहा और उन्होंने सदन में किसानों की आवाज बुलंद की। “वो किसान पुत्र हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। कांग्रेस की सहानुभूति दिखाना एक दिखावा है।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
किरोड़ी लाल मीणा ने दिखाया सख्त रुख
राज्य में किसानों को मिलने वाले उर्वरकों में मिलावट को लेकर भी किरोड़ी लाल मीणा ने सख्त रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि “मेरा निरीक्षण अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां-जहां मिलावट पाई जाएगी, वहां मैं खुद जाकर कार्रवाई करूंगा।” उन्होंने बताया कि पहले किसानों को जो फर्टिलाइज़र बैग दिए जाते थे, उनमें कई अनावश्यक सामान शामिल रहते थे। “मैंने वो सब बंद करवा दिया है। अब केवल उपयोगी सामग्री ही किसानों को दी जा रही है।”
“कृषि कानूनों को और सख्ती से लागू किया जाएगा”
डॉ. मीणा ने बताया कि हाल ही में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा मिला है कि देशभर में कृषि कानूनों को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव और लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात कर राजस्थान के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV