Himachal Road Accident: हिमाचल के मंडी में सरकारी बस खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस यहां खाई में गिर गई। इस सड़क हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। बस जब अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खाई में गिरी, उस समय बस में 25 यात्री सवार थे।
Himachal Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहाँ हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस सड़क हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। यह सड़क हादसा मंडी ज़िले से 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तरंगला में हुआ।
पढ़े : 1046 घर तबाह, 105 लोगों की गई जान, 35 अब भी लापता… हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून
जिस समय बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खाई में गिरी, उस समय बस में 25 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही सरकाघाट थाना पुलिस और डीएसपी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मंडी एसपी ने हादसे पर क्या कहा
घायलों को एंबुलेंस के जरिए सरकाघाट अस्पताल ले जाया जा रहा है, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ। मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मंडी शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल के मसेरन इलाके के पास तरंगला में एक बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।
Mandi, Himachal Pradesh | Five dead as bus falls into a gorge near Maseran area of Sarkaghat Sub-Division, approximately 60 kilometres from Mandi town. Around 20 people have been injured in the incident. All injured are being treated at the Sarkaghat hospital, with several… pic.twitter.com/We1oKp651w
— ANI (@ANI) July 24, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कई यात्रियों की हालत गंभीर
एसपी ने बताया कि इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सरकाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, चंबा ज़िले के मंडून गांव में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV