Live Updateउत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Up Meerut News: यूपी में ड्रोन की दहशत से दहला मेरठ! पहरा दे रहे किशोर का कत्ल

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के गांवों में पिछले कई दिनों से रात के समय आसमान में उड़ते ड्र्रोन से दहशत का माहौल है। यह अफरातफरी अब एनसीआर के जिलों नोएडा और गाजियाबाद तक पहुंच गई है। ग्रामीणों का दावा है कि चोरों ने चोरी का नया तरीका इजाद कर लिया है। वे पहले ड्रोन के जरिये रेकी करते हैं, फिर देर रात मकानों में लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। डर के मारे गांव वाले रात भर जाकर पहरा दे रहे हैं। यही हाल ग्रेटर नोएडा के कुछ गांवों का भी है। हालांकि, पुलिस को मौके पर कोई ड्रोन नहीं नजर आया है।

Up Meerut News: Meerut shaken by the fear of drone in UP! Teen guarding the area murdered

Up Meerut News: मेरठ के पूठी गांव से आ रही एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जहां एक तरफ गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं, वहीं अब ड्रोन की कथित दहशत ने एक घर का चिराग बुझा दिया है। ड्रोन की निगरानी के लिए पहरा दे रहे 16 साल के एक किशोर रोहित को गोली मार दी गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कोहराम! प्रयागराज-जालौन बेहाल, सड़कें जलमग्न, सैकड़ों गांव डूबे

ड्रोन का खौफ, फिर खून-खराबा!

पिछले करीब एक महीने से मेरठ के गांवों में रात के समय आसमान में ड्रोन दिखाई देने की खबरें उड़ रही थीं। हालांकि, पुलिस और बड़े अधिकारी बार-बार ये साफ कर चुके थे कि ये ड्रोन नदियों के सर्वे के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं और इनसे डरने की कोई बात नहीं। लेकिन गांवों में दहशत कम नहीं हुई। लोग टोलियां बनाकर रात में पहरा दे रहे थे, अपनी सुरक्षा के लिए। पूठी गांव में भी ऐसी ही एक टोली सोमवार रात पहरा दे रही थी, जिसमें रोहित भी शामिल था।

पढ़ें : वाराणसी में सीएम योगी का बड़ा दौरा! पर्यटन केंद्र के काम में तेजी लाने के निर्देश

कमर में गोली, जिंदगी खत्म!

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे का वक्त था। पूठी गांव के पुराने बाज़ार में टिल्लू की चक्की के पास कुछ युवक पहरा दे रहे थे। उन्हीं में से एक था 20 साल का मयंक। अचानक, उसी टोली में खड़े रोहित की कमर में पीछे से गोली मार दी गई! गोली लगते ही रोहित वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें

साथी युवकों ने आनन-फानन में घरवालों को बताया। परिजन भागे-भागे आए और पुलिस को खबर दी। रोहित को तुरंत परीक्षितगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुरानी रंजिश ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

शुरुआत में तो युवकों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो मृतक रोहित के चचेरे भाई शिवा ने मयंक का नाम लिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र और सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह फौरन मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मयंक को धर दबोचा। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। मयंक ने बताया कि चार-पांच दिन पहले उसकी रोहित से किसी बात पर कहासुनी हुई थी, और उसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने रोहित की हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है। मंगलवार को मयंक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

परिवार पर टूटा कहर, बहनें बोलीं- अब किसको बांधेंगे राखी?

रोहित अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसके पिता जितेंद्र का पहले ही निधन हो चुका था। रोहित अपनी विधवा मां बबीता के साथ मेहनत-मजदूरी कर घर चलाता था। गरीबी के चलते वो पढ़ भी नहीं पाया था। रोहित की मौत से उसकी माँ बबीता और शादीशुदा बहनें तनु व सलौनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार रोते हुए कह रही हैं, “अब हम किसकी कलाई पर राखी बांधेंगे?” इस दर्दनाक दृश्य को देखकर गांव वालों की आंखें भी नम हो गईं। मां का कहना है कि अगर उन्हें रोहित और मयंक की कहासुनी का पता होता, तो वो उसे रात में पहरा देने जाने ही नहीं देतीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गोली रोहित की कमर में लगी और फेफड़े को चीरती हुई सीने से बाहर निकल गई, जो उसकी मौत का कारण बनी।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

पुलिस की अपील, फिर भी पहरा जारी

एक तरफ पुलिस और प्रशासन ड्रोन को लेकर लोगों की गलतफहमियां दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सिर्फ सर्वे के लिए हैं। डीआईजी ने अब रात के बजाय दिन में ड्रोन उड़ाने के आदेश भी दिए हैं। लेकिन इस घटना से साफ है कि ग्रामीणों में अभी भी दहशत है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यह घटना दिखाती है कि कैसे अफवाहें और छोटी-मोटी रंजिशें एक मासूम की जान ले सकती हैं।

पुलिस और प्रशासन को अब ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाने होंगे।

Latest News Update Uttar Pradesh News

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें from India and around the World on News watch india

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button