Badrinath flood alert: बदरीनाथ में मानसूनी कहर, अलकनंदा नदी उफान पर, घने कोहरे के बीच भी नहीं डिगी श्रद्धालुओं की आस्था
उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है और खतरे के निशान के करीब बह रही है। घने कोहरे और लगातार बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था डिगी नहीं है। प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए नदी किनारे सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
Badrinath flood alert: उत्तराखंड के भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में मानसून के प्रकोप ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते अलकनंदा और धौलीगंगा जैसी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते नदियों में उफान आ गया है। खासकर अलकनंदा नदी अब खतरे के निशान से महज 4 मीटर नीचे बह रही है, जिससे प्रशासन और स्थानीय निवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
अलकनंदा खतरे के करीब, प्रशासन अलर्ट
बदरीनाथ धाम से होकर बहने वाली अलकनंदा नदी वर्तमान में 953.4 मीटर के जलस्तर पर बह रही है, जो कि खतरे के निशान के बेहद करीब है। यदि वर्षा का यही सिलसिला जारी रहा तो जलस्तर कभी भी चेतावनी रेखा को पार कर सकता है। इसे देखते हुए चमोली पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को ब्रह्म कपाल और नारद कुंड जैसे संवेदनशील स्थलों पर तैनात कर दिया गया है।
READ MORE: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया उत्साह, तीन महीनों में पहुंचे 41 लाख से अधिक यात्री
नीती घाटी में धौलीगंगा का भी उफान
चमोली की नीती घाटी में स्थित धौलीगंगा नदी भी लगातार बारिश के चलते उफान पर है। इसके आसपास के गांवों में प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। नदियों के किनारे बसे गांवों में लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। वहीं गदेरों और छोटे नालों में भी पानी की मात्रा बढ़ गई है, जिससे अचानक बाढ़ की आशंका जताई जा रही है।
ज्योतिर्मठ में रिकॉर्ड वर्षा, बदरीनाथ धाम कोहरे की चपेट में
मंगलवार को चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई, जहां 19.2 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। देर रात से हो रही बारिश ने पूरे क्षेत्र को तरबतर कर दिया है। बदरीनाथ धाम पूरी तरह से घने कोहरे में लिपटा हुआ है। धाम की पहाड़ियों और घाटियों में घना कुहासा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
श्रद्धा अडिग: कोहरे और बारिश के बावजूद जारी है दर्शन
मौसम की तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही बदरीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हल्की फुहारों के बीच लोग पंक्तिबद्ध होकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर रहे हैं। सिंह द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर घंटों इंतजार कर रहे हैं।
अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
चारधाम यात्रा के तहत अब तक बदरीनाथ धाम में 12 लाख 5 हजार 798 श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन कर चुके हैं। मौसम की मार के बावजूद श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि मानसून भी श्रद्धा के कदम नहीं रोक पा रहा है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रा अभी तक पूरी तरह से सुचारु रूप से जारी है और किसी तरह की बाधा नहीं है।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन
स्थिति को भांपते हुए चमोली जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। नदी किनारे बैरिकेडिंग की जा रही है, साथ ही समय-समय पर लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को सतर्क किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन की टीमें भी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।
उत्तराखंड की तमाम बड़ी खबर LIVE देखने के लिये क्लिक करे
बदरीनाथ धाम में मानसूनी वर्षा और बढ़ते जलस्तर के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। प्रशासन की सजगता और श्रद्धालुओं की आस्था मिलकर इस चुनौतीपूर्ण मौसम को भी श्रद्धा के पर्व में बदल रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV