माहोली: माहोली के सोहाना में सोमवार रात को इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी) हैडक्वाटर पर राकेट से विस्फोट के बाद पंजाब हाई अलर्ट पर है। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) हैडक्वाटर एक टीम भेजकर जांच कराये जाने की मांग की है। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबंधित अधिकारियों से इस मामले की रिपोर्ट तलब किया है।
बता दें कि माहोली के सोहाना में सोमवार रात को तीसरी मंजिल पर स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) हैडक्वाटर पर दो संदिग्ध लोगों ने राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड(आरपीजी) से धमाका किया था। इस धमाके में इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्यालय के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गये थे। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत न होने की बात बतायी जा रही है।
और पढ़े- Shaheen Bagh: अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने CPI(M) की याचिका को किया रद्द, भेजा हाईकोर्ट
इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जानकारी से पता चला है कि दो संदिग्ध लोग कार से आये थे। उन्होने करीब 80 मीटर की दूरी से राकेट लांचर ड्रोन से विस्फोट किया। यह विस्फोट लक्ष्य निर्धारित(टारगेटिड) न होकर रैंडम फायर था। घटना के बाद कार्यालय की लाईटों को बुझा दिया गया था। आईबी और पुलिस की टीमें इस घटना की जांच कर रहीं हैं और घटना के अंजान देने वालों को पता लगाकर उन्हें गिफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।