उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Kanpur fire accident: कानपुर अग्निकांड पर पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने दिया शर्मनाक बयान

Kanpur fire accident: मां बेटी की आत्महत्या कांड के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh govt) में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला(Pratibha shukla) के पति अनिल शुक्ला वारसी ने भी शर्मनाक बयान दिया है उन्होंने इस पूरी घटना के लिए मृत मां बेटी को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महिलाओं में आग लगाने की प्रवत्ति हो गई है. मां बेटी ने खुद आत्महत्या कि है उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी लेकिन वोटबैंक(vote bank) की राजनीति के दबाव में आकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है

गुरुवार को ही राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का वीडियो वायरल हुआ था इसमें प्रतिभा शुक्ला ब्राह्मण समाज के नेता के लिए गंदी गंदी गालियां दे रही थी वहीं अब उनके पति के इस बयान से मामला और गर्मा गया है राज्यमंत्री मंत्री के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने इस पूरी घटना के लिए उसी परिवार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने अधिकारियों का पक्ष लेते हुए कहा कि इस मामले में गंदी राजनीति(politics) हो रही है उच्चाधिकारियों के दबाव में आकर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई हो रही है उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने सभी तथ्यों को जानने के बावजूद कानून के मुताबिक काम नहीं किया

प्रशासन ने गलत कार्य से रोका तो किया माँ बेटी ने सुसाइड

पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा कि केवल विशेष वोट बैंक(vote bank) को साधने के लिए गलत कार्यों को बढावा दिया जा रहा है. शुक्ला ने मृत परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ने अवैध कब्जा किया था प्रशासन ने गलत कार्य से रोका तो माँ बेटी ने सुसाइड कर लिया लेकिन वहीं जो आरोपी हैं, उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे थे, उन्हें ही जेल भेजा जा रहा है.

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीएम पर लगाए थे आरोप

पूर्व सांसद अनिल शुक्ला (Anil shukla) की पत्नी उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar pradesh govt)में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस घटना को लेकर जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया था उन्होंने मां -बेटी की जान नहीं बचा पाने पर दुख व्यक्त किया था उन्होंने दावा किया था कि डीएम(DM) ने पीड़ित परिवार की मदद से इंकार किया था

(BSP) बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे है अनिल शुक्ला

यूपी सरकार (up govt)में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ल वारसी साल 2007 में बसपा के टिकट पर बिल्हौर से सांसद चुने गए थे उन्होंने 2014 में भी बसपा के टिकट पर किस्मत आजमायी थी

ये भी पढ़ें- वीभत्स घटना का कौन जिम्मेदार, कार में दो लोगों को किसने जलाया, जवाब दो सरकार ? 

हालांकि चुनाव हार गए थे वहीं उनकी पत्नी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh govt) में महिला कल्याण मंत्री हैं.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button