Congress News: सब कुछ रणनीति के तहत जारी है। कांग्रेस राहुल गाँधी को मिली सजा से बौखला गई. तो बीजेपी को लग रहा है कि राहुल गंधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। राहुल के बिगड़े बोल कांग्रेस पर भारी पर गए। लेकिन बीजेपी के पुराने बोल की समीक्षा कौन करे ! उसी राहुल गाँधी को सदन के भीतर हाइब्रिड बछड़ा तक कहा गया था। तो सोनिया गाँधी को जर्सी गाय तक कहा गया था। कांग्रेस की विधवा की संज्ञा दी गई थी। किसी मुख्यमंत्री ने राहुल के पिता की जानकारी मांगी थी! सवाल तो बहुत से हैं। कौन जवाब देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद बिहार जाकर नीतीश कुमार के साथ ही पुरे बिहार के डीएनए पर सवाल हुआ था। किसी ने कुछ नहीं कहा। बीजेपी के लोग बेलौस बोलते रहे। बीजेपी की राजनीति इन्ही बोल के जरिये आगे बढ़ती रही। लेकिन राहुल तो बेचारा निकला ! कोई जवाब है किसी के पास ?
15 लाख की कहानी और साल में दो करोड़ की नौकरी वाली बात को कोई भूल सकता
लेकिन ये बाते तो पुरानी हो गई है। अब जैसे ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को मोदी सरनेम विवाद में सूरत की अदालत से सजा मिली और फिर उनकी सांसदी भी तुरंत ख़त्म की गई ,देश के भीतर भूचाल आ गया। आना भी चाहिए। जब बोल पर ही राजनीति चलती है तो बीजेपी के बोल पर भी एक्शन की जरूरत होनी चाहिए। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई मंत्रियों और नेताओं ने बहुत से दावे भी किये थे। वह 15 लाख की कहानी और साल में दो करोड़ की नौकरी वाली बात को कोई भूल सकता है क्या ? वादे पूरे नहीं हुए तो मानहानि बनती है न ! अब कांग्रेस तैयार है। आज से देशव्यापी संविधान बचाओ आंदोलन वह करने जा रही है। देश के हर राज्यों में कांग्रेस के लोग सड़क पर उतर गए हैं। संसद के भीतर और बाहर भी हंगामा होगा।
Read Also : Latest News In Hindi, News Watch India
आज संसद के भीतर खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई है। कहा जा रहा है कि बड़ी रणनीति बनेगी और विपक्षी मिलकर सर्कार के खिलाफ सडको पर उतरेंगे।कांग्रेस के सभी सांसद आज संसद के भीतर काले कपडे पहनकर जाएंगे। कांग्रेस चाहती है कि इस मसले पर साथी विपक्षी दल भी काले कपडे पहनकर संसद पहुंचे। सरकर का खूब विरोध होगा। संसद के भीतर और भी कई सवाल उठ सकते हैं। उधर सरकार की अपनी तैयारी है। सरकार और विपक्ष के बीच संभावित तकरार पर देश की निगाहें टिकी हुई है।