ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Nupur Sharma को मिल रही लगातार जान से मारने की धमकियां, बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ता जा रहा है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.

वहीं, नूपुर शर्मा ने धमकियो के मिलने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने नूपुर को सुरक्षा दी है. नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी.

ये भी पढ़ें- इस्लामिक देशों के नाराजगी जताने पर BJP प्रवक्ता Nupur Sharma के खिलाफ कार्रवाई

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. बीजेपी ने नूपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है. उधर, पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी लक्ष्य किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.  

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button