Cricket World Cup News 2023: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। कौन गेंदबाज किस बल्लेबाज को आउट कर दे, कौन सी टीम किस टीम को हरा दे कुछ कहा नहीं जा सकता है। आंकडे सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह जाते हैं। मजबूत टीमें और कमजोर टीमें बस कहने के लिए हो जाती है। कई बार नंबर 1 की टीम को सबसे कमजोर टीम हरा देती है। कुछ ऐसा ही इस बार वर्ल्ड-कप में हो रहा है। दरअसल 3 दिनों के अंदर 2 बड़े उलटफेर हो गए। उलटफेर भी ऐसे हो रहे हैं जिनकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। किसी ने भी ये सोचा नहीं था कि पहले अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हरा देगी। वो टीम जिसने 2019 में विश्व कप का खिताब जीता है, वो टीम जिसने बड़ी बड़ी टीमों को हराया है। लेकिन उसी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
Also Read : Latest Hindi News Today sports | Cricket Samachar Today in Hindi
दरअसल आपको बता दें कि बारिश की वजह से मैच 43-43 ओवरों का खेला गया था। नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ आफ्रीका की टीम महज 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई औऱ नीदरलैंड्स की टीम ने मुकाबला जीतकर इतिहास बना दिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच बांग्लादेश से पुणे में होने वाला है। इस मैच में भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर point table में नंबर 1 पर बरकरार रहना चाहेगी।
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर यानी गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। वह 3 मैचों में लगातार 3 जीत के साथ टॉप पर हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराया है। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर अपने विजयरथ को जारी रखना चाहेगी।
Read Here More News: Latest Hindi News Political Today | Political samachar
वहीं दूसरी ओर बात करें बांग्लादेश की तो, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया था। लेकिन उसके बाद उन्हें इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड से लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ बाउंस बैक करना चाहेगी और दोबारा जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। ऐसे में पुणे में 19 अक्टूबर यानि आज को रोचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते हैं कि इस बड़े मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
कमजोर टीमों के ऐसे अप्रत्याशित प्रदर्शनों के बीच आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है और भारत इस मैच को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगा। भारत की टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत बांग्लादेश के वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने एक मुकाबला जीता है। बांग्लादेश की टीम ने 2007 में भारत को पहली और आखिरी बार हराया था। इसके बाद भारत को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा। चाहे वो 2011, 2015, 2019 ही क्यों ना हो। हर बार भारत को ही जीत मिली है। वहीं, वनडे रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत और बांग्लादेश ने 40 वनडे खेले हैं। जिनमें से 31 मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। तो वहीं दूसरी ओर 8 मैच में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है।
Read More: Latest Hindi News Lifestyle Today | Lifestyle Samachar Today
वैसे तो रिकॉर्ड्स भारते के पक्ष में है, लेकिन एशिया में बांग्लादेश हमेशा ऐसी टीम मानी जाती है, जो कभी भी उलटफेर कर सकती है। 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से हारने के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।वो मैच आज भी इंडियन क्रिकेट फैंस को किसी बुरे सपने की तरह लगता है।
बांग्लादेशी फैंस तो अभी भी मानते हैं कि उनकी टीम भारत को हरा सकती है। उनकी दलील है कि पिछले मैचों में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। लिहाजा इस बार भी मुकाबला कांटे का होगा। इस वर्ल्ड कप का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो भारत अपने 3 में से 3 मुकाबले जीतकर बांग्लादेश से भिड़ने वाला है। जबकि बांग्लादेश ने 3 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है, वो भी अफगानिस्तान के खिलाफ।