न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Anurag Kashyap : अनुराग कश्यप का चौंका देने वाला खुलासा- इस प्रोजेक्ट के बंद होने के बाद डिप्रेशन, शराब की लत और आए थे 2 हार्ट अटैक

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि एक प्रोजेक्ट बंद होने पर उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा था। अनुराग कश्यप के मुताबिक, Netflix उनके प्रोजेक्ट से पीछे हटा तो वह डिप्रेशन में चले गए। अनुराग ने खुलासा किया कि वह शराब में डूब गए थे और उन्हें दो बार हार्ट अटैक भी आया था

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्म बनाने वाले अनुराग कश्यप ने ताजा इंटरव्यू में अपने सबसे बुरे दौर के बारे में खुलासा किया है। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बताया कि जब उनका सबसे खास प्रोजेक्ट अचानक बंद हो गया और नेटफ्लिक्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए, तो उनकी हालत बिगड़ गई थी। वह डिप्रेशन में चले गए थे और 2 बार हार्ट अटैक (heart attack) आ गया। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बताया कि उन्हें बुरी तरह शराब की लत लग गई थी और खूब पीने लगे थे।

Also Read: Latest Hindi Bollywood News Anurag Kashyap Heart Attack News । Anurag Kashyap News Today in Hindi

‘तांडव’ सीरीज पर मचे बवाल के बाद OTT पर रिलीज होने वाले कई वेब शोज और फिल्मों को या तो बंद कर दिया गया था या फिर उन पर दोबारा काम किया गया था। इन्हीं में Anurag Kashyap का प्रोजेक्ट ‘मैक्सिमम सिटी’ भी था। वह सुकेतू मेहता के अडेप्टेशन ‘मैक्सिमम सिटी’ पर फिल्म बनाना चाहते थे, जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाता। पर इस OTT प्लेटफॉर्म ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को यह प्रोजेक्ट बीच में ही छोड़ना पड़ा।

डिप्रेशन, शराब में डूबे और 2 बार आया दिल का दौरा

‘Washington post’ को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने इस बारे में विस्तार से बात की और बताया कि ‘maximum city’ उनका बेस्ट प्रोजेक्ट था। डायरेक्टर ने इस बात पर निराशा जताई कि ‘तांडव’ विवाद के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स ने सेल्फ-सेंसरशिप अपना ली थी, जोकि ‘इन्विजिबल सेंसरशिप’ का रूप थी। अनुराग कश्यप ने बताया कि नेटफ्लिक्स उनके प्रोजेक्ट से पीछे हटा, तो उन्हें इसे बीच में रोकना पड़ा। वह डिप्रेशन में चले गए और खूब शराब पीने लगे। उसी दौरान उन्हें 2 हार्ट अटैक आ गए। वह बोले, ”मैक्सिमम सिटी’ में मेरी सारी एनर्जी चली गई थी। मैं बुरी तरह टूट गया था। एकदम सब खो दिया था।’

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hind

अनुराग कश्यप को इस बात दुःख

उन्होंने कहा, ‘आखिरकार स्ट्रीमिंग ही वह जगह थी, जिसका मैं इंतजार कर रहा था। दुख इस बात का है कि इसे क्रांति माना गया, पर ऐसा नहीं हुआ। सोशल मीडिया (social media) की तरह, इसका उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना था, मगर यह एक उपकरण बनकर रह गया।’

अनुराग की ‘कैनेडी’ की हुई तारीफ

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की लेटेस्ट फिल्म ‘कैनेडी’ को इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था। इसे वहां स्टैंडिंग ओवेशन मिला था और सबने तारीफ की। फिल्म में सनी लियोनी (sunny leone) और राहुल भट्ट (rahul bhatt) लीड किरदार में थे।

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

इस प्रोजेक्ट में हैं बिजी

अनुराग कश्यप के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप की आगामी निर्देशित फिल्म का नाम ‘कैनेडी’ है। इस क्राइम थ्रिलर में सनी लियोन और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और इसका वर्ल्ड प्रीमियर (world premier) इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल (film festival) में हुआ था। उसके बाद, इसे MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी प्रदर्शित किया गया, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button