Live UpdateSliderकरियरन्यूज़

IPOs Next Week: अगले हफ्ते निवेशकों के लिए जोरदार कमाई का मौका, ये चार IPO बनाएंगे आपको माला-माला, देखें पूरी डिटेल

अगले हफ्ते  IPO मार्केट में फिर धूमधड़ाका होने जा रहा है। इस दौरान 4 IPO प्राइमरी मार्केट में आ रहे हैं। इनमें से 2 मैन बोर्ड कैटेगरी के हैं। साथ ही अगले हफ्ते 7 कंपनियों की लिस्टिंग होनी है। यहां जानिए पूरी डिटेल…

IPO मार्केट में अगले हफ्ते फिर धूमधड़ाका होने वाला है। इस हफ्ते 4 IPO हिट हुए जबकि 7 IPO की लिस्टिंग होगी। अगले हफ्ते मैन बोर्ड कैटेगरी में 2 और SME सेगमेंट में 2 इश्यू आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस साल IPO बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिलेगी। इसकी वजह यह है कि डोमेस्टिक कैपिटल बढ़ रही है, गवर्नेंस में सुधार हो रहा है और संस्थागत निवेशक ज्यादा एक्टिव हो गए हैं।

इन कारणों से आने वाले दिनों में IPO की भरमार देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते 2 IPO खुले थे। उनमें से एक विभोर स्टील की अगले हफ्ते लिस्टिंग होगी। साथ ही 6 और कंपनियों की अगले हफ्ते लिस्टिंग होगी। इनमें SME सेगमेंट की कंपनियां भी शामिल हैं।

जुनिपर होटल्स

अगले हफ्ते मैन बोर्ड सेगमेंट में 2 कंपनियां अपना IPO ला रही हैं। इनमें जूनिपर होटल्स (Juniper Hotels) और जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare) शामिल हैं। हयात ब्रांड के होटल चलाने वाली कंपनी जूनिपर होटल्स का IPO 21 फरवरी को खुलेगा 23 फरवरी को बंद होगा। इसके जरिए कंपनी का 1,800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

इसके लिए प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। संस्थागत निवेशकों को IPO का 75% हिस्सा मिलेगा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों को क्रमशः 15% और 10% हिस्सा आवंटित किया जाएगा। कंपनी 1,500 करोड़ रुपये का प्रयोग उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

जीपीटी हेल्थकेयर

इसी प्रकार कोलकाता की कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर  का इश्यू 22 फरवरी को खुलेगा और 26 फरवरी को बंद होगा। इस IPO के लिए प्राइस बैंड अभी तक घोषणा  नहीं की गई है। इसमें 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि OFS  के द्वारा 2.6 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेका जाएगा। कंपनी इस इश्यू से जुटाए गए धन का उपयोग उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। GPT Healthcare वर्तमान में 4 मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों को ऑपरेट करती है।

एसएमई सेगमेंट

SME सेगमेंट में जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) 19 फरवरी को अपना IPO लॉन्च करेगी। इस पर 22 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। इस इश्यू का अपर बैंड 79 रुपये प्रति शेयर है और निवेशक एक लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। जेनिथ ड्रग्स एक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

इसके साथ ही डीम रोल टेक (Deem Roll Tech) का IPO  20 फरवरी को खुलेगा। इसके शेयरों की कीमत 129 रुपये रखी गई है। यह IPO 22 फरवरी को बंद होगा। कंपनी इसके जरिए लगभग 29 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद कर रही है। आपको बता दें डीम रोल टेक कंपनी मिश्र धातु इस्पात, कच्चा लोहा और टंगस्टन कार्बाइड को बनाने में माहिर है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button